रानी की सराय:आजमगढ़ : पुलिस का काम अब ग्रामीण करने लगे है। क्षेत्र के आंवक में चल रहे भांग की दुकान पर ग्रामीण धमक पडे और वहां से अवैध रूप से बिक रहे गांजे को बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणो का नशा विरोधी अभियान रंग ला रहा है। थाना क्षेत्र के आवंक गांव में हाल ही में शराब दुकान सार्वजनिक जगह से हटाकर अन्यत्र करने को लेकर ग्रामीण लामबंद थे ही । इधर गांव में युवाओं में बढ रही गांजे की लत से भी सभी परेशान थे। रविवार को देर शाम ग्रार्मीण र्ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ काफी संख्या में सरकारी भांग की दुकान में धमक पडे और भांग की आड में बिक रहे अवैध गांजे को बरामद कर सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने आधा किलो गांजा संग एक को हिरासत में लिया। थाने में देरशाम तक ग्रामीण भी जुटे रहे। गिरफ्त में आया अवैध कारोबारी जीयालाल थाना क्षेत्र के सिरसाल का रहने वाला है। पुलिस ने मुकदमा कायम कर उसे जेल भेज दिया। घटना की चर्चा गांव में जोरो पर है।
Blogger Comment
Facebook Comment