आजमगढ़: जहरीली शराब बेचकर लोगों की जिंदगी से खलने वाले शराब माफिया मुलायम सिंह यादव को पुलिस ने रिमांड पर लेकर शुक्रवार को उसकी निशानदेही पर 40 लीटर शराब बरामद किया। यह जहरीली शराब सिवान में झाड़ में छिपाकर रखी गयी थी। बता दें कि रौनापार थाना क्षेत्र में 7 जुलाई को जहरीली शराब से मौत का सिलसिला शुरू हुआ था। देखते ही देखते शराब का सेवन करने वाले 30 लोगों की मौत हो गयी थी। जांच के दौरान पूर्व में हुए मुबारकपुर जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुलायम सिंह यादव का नाम भी इस मामले भी आया था। मुलायम सिंह ने पिछले दिनों मुबारकपुर थाने के एक दारोगा को फोन पर धमकी दी थी कि यदि मामले की जांच बंद नहीं हुई तो वह और भी लोगों को जहरीली शराब से निशाना बनायेगा लेकिन धमकी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । मूल रूप से मुबारकपुर थाना क्षेत्र के केरमा गांव निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ मुलायम सिंह यादव को पुलिस ने गुरूवार को रिमांड पर लिया। पूछताछ के दौरान उसने इस्माइलपुर गांव के सिवान की झाड़ी से 40 लीटर जहरीली शराब होने का दावा किया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर सिवान में पहुंची और शराब बरामद कर लिया। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव करैला निवासी गनिका यादव, राम मिलन चौरसिया बरोही फतेहपुर थाना बिलरियागंज, मुन्ना राजभर कुकुरसंडा थाना मुबारकपुर व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खाड़ निवासी विक्रम के साथ बोलरो से पाउच बेचने के लिए रामाश्रय साहनी, महातम यादव व विनोद सिंह के माध्यम से केवटहिया गांव में ले गया। उसी शराब को पीने से 7 जुलाई को लोग बीमार होना शुरू हुए और तीस लोगों की मौत हो गयी। आज आरोपी की निशानदेही पर एसओ राकेश कुमार सिंह ने जहरीली शराब को बरामद कर लिया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश में चेकिंग के दौरान भीमगढ़ पुलिया के पास विनोद सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी चालाकपुर को 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
Blogger Comment
Facebook Comment