आजमगढ़। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए जिला शिक्षा प्रोत्साहन समिति का गठन किया जायेगा। इसका अपना एक बाई लॉज़ होगा तथा यह समिति जिलाधिकारी के नियन्त्रण में कार्य करेगी। इसके गठन की औपचारिकता पूरी करने के लिए जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने डीआईओएस को निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि इस समिति द्वारा कालेज के अवस्थापना सम्बन्धी कार्य तथा लैब, कम्प्यूटर एवं अन्य संसाधनों की आपूर्ति की जायेगी। उक्त आदेश जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने दिया। बतातें चलें कि जिले के चार कालेज स्मिथ इण्टर कालेज अजमतगढ़, श्री दुर्गा जी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय चन्डेश्वर, किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सगड़ी तथा महराज इण्टर कालेज महराजगंज के प्रशासक जिलाधिकारी है। उन्होने इन चारों कालेज के प्राचार्य/प्रधानाचार्य की बैठक करने यहां की कठिनाइयों को दूर करने का आश्वासन दिया है। जिससे कि पठन-पाठन का माहौल बन सकें। स्मिथ इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रामाश्रय सिंह ने बताया कि 1916 का बना भवन है, इसका सभागार क्षतिग्रस्त है, शौचालय के मरम्मत की आवश्यकता है, कालेज के भूमि पर अवैध कब्जा भी हो गया है। जिलाधिकारी ने फोन पर ही तहसीलदार सगड़ी को निर्देश दिया कि तहसील स्तरीय टास्क फोर्स के साथ जाये और भूमि की नाप कराकर चिन्हांकन करें तथा अवैध कब्जा हटवायें। दुर्गा प्रसाद जी पीजी कालेज के प्रचार्य वेद प्रकाश उपाध्याय के अनुरोध पर जिलाधिकारी 10 अगस्त को कालेज में ही अधिकारियों के साथ बैठक करेगें, निरीक्षण करेगें तथा यहां के भवन, लैब, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था पर चर्चा करेगें। उनके साथ एडीएम वित्त, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी तथा जल निगम, पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य भी होगें।
महाराजा इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कालेज में छात्राओं का कामन रूम तथा शौचालय आदि ठीक कराया है। आफिस कक्ष मरम्मत योग्य है। किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सगड़ी के प्रधानाचार्य डा0 आरके यादव ने भी कालेज की स्थिति की जानकारी दिया। जिलाधिकारी ने सभी से अध्यापक/प्राध्यापक की संख्या, छात्र-छात्रा संख्या, उनकी उपस्थिति, पठन-पाठन का वातावरण तथा लैब आदि के बारे में जानकारी लिया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 विनोद वर्मा भी उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment