आजमगढ़ : पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शहाबुद्दीनपुर गांव में एक व्यक्ति के घर छापेमारी कर एक क्विटंल प्रतिबंधित मांस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो चापड़ और एक तराजू भी बरामद हुआ। पुलिस मांस का सेंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजवा दी। तीनों तस्करों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया । सीओ सगड़ी सुधाकर सिंह के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में एजाज उर्फ पप्पू पुत्र नियाज बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर, मोहसिन पुत्र बढ़कू और उसका बेटा सरफराज बिलरियागंज कस्बा के रहने वाले हैं। यह तीनों लोग शुक्रवार की सुबह एजाज के घर पर पशु काटकर उसका मांस सप्लाई करने के लिए पैक कर रहे थे। तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर एसओ बिलरियागंज ने छापेमारी कर इन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक क्विटंल मांस, दो चापड़ और एक तराजू बरामद हुआ। सीओ ने बताया कि मांस का सेंपल जांच के लिए भेजवा दिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धारा में केस दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment