26 अगस्त को होगी परीक्षा,बनाये गये विधानसभावार सदस्य
आजमगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के तहत होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर नगर के नेहरू हाल में भारतीय जनता पार्टी की एक कार्यशाला गुरूवार को सम्पन्न हुईं। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री शिवकुमार पाठक रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय व संचालन रामपाल सिंह ने किया। कार्यशाला में आगामी 26 अगस्त को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के तैयारियों पर मंत्रणा किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए प्रतियोगिता के संयोजक ऋषिकांत राय ने बताया कि इस कार्य के लिए 15 अगस्त तक चयनित विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा,जिसके लिए प्रतिभागियों से पांच रुपए शुल्क लिया जायेगा। इस कार्य को करने क लिए जनपद में विधानसभावार संचालकों की एक टोली बनायी गयी है। जनपद से लगभग 75 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। 26 अगस्त को परीक्षा के बाद मूल्याकंन का कार्य 3 सितम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा और और पांच सितम्बर को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। दस सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को मेडल और जो 60 प्रतिशत अंक तक प्राप्त करेंगे उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा। आजमगढ़.मऊ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के संयोजक व क्षेत्रीय संगठन महामंत्री विनोद राय ने कहा कि यह कवेल प्रतियोगिता मात्र नहीं हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के आधार पर भाजपा पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाने का काम कर रही हैं। जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जरिये बच्चों का विकास होगा और वे अपने महापुरूषों को और आत्मसात करते हुए आगे बढे़। कार्यशाला में क्षेत्रीय अध्यक्ष घनश्याम पटेल,प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्रीकृष्णपाल,अखिलेश मिश्र,कृष्णमुरारी विश्वकर्मा,रमाकांत मिश्र,हनुमंत सिंह, ब्रजेश यादव, रामपाल सिंह, रविशंकर तिवारी,नगर अध्यक्ष विनयप्रकाश गुप्ता व सभी मंडलाध्यक्ष समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment