शाहगढ: आजमगढ़ : मुबारकपुर नगर स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में गुरूवार को हस्त निर्मित राखी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक एवं इण्टरमीडिएट कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर राखी बनाने की कला का प्रदर्शन किया गया । प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने पर विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। राखी हस्त निर्मित कला प्रतियोगिता में प्राथमिक कक्षा से लेकर इण्टर के छात्र-छात्रों ने अपने हाथों से राखी बनाकर हुनर का प्रदर्शन किया। चर्च का विषय छात्राओं द्वारा निर्मित राखी रही जिसकी लम्बाई 27 फुट थी। इसके अलावा रंग-बिरंगी राखियों से लोगों का मन इस कला की तरफ आकर्षित कर लिया। सबसे शानदार राखी बनाने में कक्षा 8 की छात्र-छात्राओं ने अरीबा, सफक, कैफ, मन्तशा, ऋषि, अलिजा ने प्रथम स्थान पाकर प्रतियोगिता में सफल रहे। सफल छात्र-छात्राओं को प्रबन्धक अब्दुस्सलाम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित दानिश जमाल, सेराज सिद्दकी, अबू शहमां आदि अध्यापकों के अलावा छात्रों के अभिभावक भी मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment