.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश मारा गया,गोलीबारी में एसओ समेत 02 पुलिस कर्मी घायल



घायल मेहनगर थाना अध्यक्ष व स्वाट टीम सिपाही 

आजमगढ़ : जनपद पुलिस को गुरुवार की दोपहर बड़ी सफलता मिली जब भरी दोपहरी में मेहनगर थाना क्षेत्र में गोलियां तड़तड़ाई । पुलिस ने इस मुठभेड़ में जहाँ 15 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया। वहीं इस मुठभेड़ में मेहनगर थाना अध्यक्ष व एक सिपाही को भी गोली लग गई। पुलिस के अनुसार स्वाट टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि जनपद स्तर पर 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी जय हिन्द यादव पुत्र शिवपुजन यादव, निवासी-खिलवा, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़ थाना मेंहनगर क्षेत्र के ग्राम देवकली में आज आने वाला है इस सूचना पर विश्वास कर तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वाट टीम प्रभारी अरविन्द यादव व आरक्षी विनय कुमार सिंह थाना मेहनगर क्षेत्र में मौजूद थे कि इसी बीच समय करीब 3.00बजे ग्राम देवकली के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जयहिन्द यादव सामने से आता हुआ दिखायी दिया, स्वाट टीम द्वारा रूकने का इशारा करने पर जयहिन्द द्वारा उन पर फायर किया जाने लगा जिसमें आरक्षी विनय के कन्धे में तथा स्वाट प्रभारी श्री अरविन्द यादव के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लग गयी, जबाबी कार्यवाही में जयहिन्द के पैर में गोली लगी, जिससे वह पास में स्थित तालाब के किनारे गिर गया। मुठभेड़ के दौरान ही प्रभारी थाना मेंहनगर को सूचित किया गया जिस पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे और लगातार चल रही फायरिंग के दौरान प्रभारी थाना मेंहनगर को भी गोली लग गयी। जबाबी कार्यवाही में जयहिन्द यादव के पेट और सीने में गोली लगी तथा बदमाश मौके पर ही ढे़र हो गया। पेड़ की आंड से फायरिंग होना बंद हो गई तो पुलिस ने मौके पर बदमाश की शिनाख्त 15 हजार के इनामी जयहिंद यादव के रूप में की। जयहिंद को 5 गोलियां लगी हैं उसे सीएचसी मेंहनगर के लिए रवाना किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों घायल पुलिस कर्मियों को सदर अस्पताल भेज दिया गया। एसपी अजय साहनी ने बताया कि जयहिंद यादव पर 18 से अधिक आपराधिक धाराओं में मुकदमें हैं। भगवानपुर तरवां निवासी जयहिंद 6 महीने पहले ही तरवां के एक सराफा की दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई थी। तब से पुलिस को उसकी तलाश थी।
मुठभेड़ में ठेर बदमाश जय हिन्द थाना-तरवाॅ का हिस्ट्रशीटर है जिसका एच0एस0 न0-22ए है।
मुठभेड़ में मृत अभियुक्त का विवरण
01. जयहिन्द यादव पुत्र शिवपुजन यादव, निवासी-खिलवा, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
बरामदगी
01. एक अदद 9 एमएम पिस्टल।
02. 05 अदद खोखा 9 एमएम।
आपराधिक इतिहास
01. मु0अ0सं0 416/09 धारा 452/323/504/506/325 भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
02. मु0अ0सं0 142/14 धारा 387/506 भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
03. मु0अ0सं0 168/14 धारा 386/419/420 भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
04. मु0अ0सं0 169/14 धारा 307/419/420/34 भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
05 मु0अ0सं0 70/15 धारा गैगेस्टर एक्ट, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
06. मु0अ0सं0 141/15 धारा 307 भा.द.वि., थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
07. मु0अ0सं0 142/15 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
08. मु0अ0सं0 700/15 धारा 302/506/120 बी, भा.द.वि., थाना-चिरैयाकोट, मऊ।
09. मु0अ0सं0 1182/15 धारा गैगेस्टर एक्ट, थाना- चिरैयाकोट, मऊ।
10. मु0अ0सं0 117/1़6 धारा 307 भा.द.वि., थाना-बिलरियागंज, आजमगढ़।
11. मु0अ0सं0 119/16 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-बिलरियागंज, आजमगढ़।
12. मु0अ0सं0 232/16 धारा 379/411 भा.द.वि., थाना-मुबारकपुर, आजमगढ़।
13. मु0अ0सं0 80/17 धारा 392/411/120 बी भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़।
14. मु0अ0सं0 108/17 धारा 386/506/120बी भादवि, थाना तरवाॅ, आजमगढ़।
15. मु0अ0सं0 160/17 धारा 386/120बी भादवि, थाना मेंहनाजपुर, आजमगढ़।
16 मु0अ0सं0 13/17 धारा 394 भादवि, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़।
17. मु0अ0सं0 179/17 धारा 394 भादवि, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़।
18. मु0अ0सं0 185/17 धारा 386 भादवि, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़।
पुलिस टीम
01. प्रभारी स्वाट टीम,आजमगढ़, श्री अरविन्द यादव ।
02. प्रभारी स्वाट टीम आजमगढ़,श्री अश्वनी पाण्डेय ।
03. थानाध्यक्ष श्री चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, थाना-मेंहनगर, आजमगढ़।
04. उ0नि0 श्री विजय सिंह थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
05. आरक्षी विनय सिंह, स्वाट टीम, आजमगढ़।
06. आरक्षी अवधेश सिंह, स्वाट टीम, आजमगढ़।
07. आरक्षी चन्द्रजीत, स्वाट टीम, आजमगढ़।
08. आरक्षी मनीष सिंह, स्वाट टीम, आजमगढ़।
09. आरक्षी विनोद सोनकर, स्वाट टीम, आजमगढ़।
10. आरक्षी रवि गुप्ता, थाना मेंहनगर आजमगढ़।
11. आरक्षी सर्वेश तिवारी, थाना मेंहनगर, आजमगढ़।
12. आरक्षी श्रवण कुमार राम, थाना मेंहनगर, आजमगढ़

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment