आजमगढ़। देश की एकता एवं अखण्डता के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह अपने स्तर से इसके लिए योगदान करें। उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव ने व्यक्त किया। वे कलेक्ट्रेट सभागर में जिला एकीकरण समिति की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने चिन्ता व्यक्त किया कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में भी समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित नही है। उन्होने कहा कि देश की एकता एवं सौहार्द से जुड़े मसलें पर शासन के निर्देश पर गठित इस समिति में सभ्रांत लोगों एवं प्रबुद्ध नागरिकों को सदस्य नामित किया गया है। उन्होने अपेक्षा किया कि भविष्य में यह बैठक नियमित रूप से 3 माह में होगी तथा सभी सदस्यगण भाग लेगें। उन्होने कहा कि सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के वातावरण में ही विकास सम्भव है।उन्होेने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र व्यक्तियों को ही योजनाओं का लाभ दिलाए जिससे उनका उन्नयन हो तथा समाज में समरसता कायम हो सकें। पूर्व विधान सभा अध्यक्ष विधायक सुखदेव राजभर ने कहा कि एकता एवं अखण्डता से ही देश मजबूत होगा तथा इसके द्वारा ही बाहरी शक्तियों को परास्त किया जा सकता है। विधायक डा0 संग्राम सिंह यादव ने कहा कि समिति का व्यापक उद्देश्य है। हम बिना भेद भाव के लोगों को न्याय दिलाए। अधिकार तभी मिल सकता है जब हम कर्तव्यों का पालन करें। विधायक आजाद अरिमर्दन ने कहा कि समाज एवं देश में भाईचारा कायम करने के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ किया गया कार्य सफलता की ओर ले जाता है। सभी अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करे तो किसी प्रकार की वैमनस्यता नही होगी। हम अपनी कमजोरियों से उपर उठें। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी मेवालाल गोस्वामी ने कहा कि देश को तमाम बलिदानों के बाद आजादी मिली है। इसे बनाये रखने के लिए सभी को सचेत होना होगा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उन्हे रू0 11 हजार की आर्थिक सहायता भी दी। बैठक का संचालन सदस्य प्रभू नारायण पाण्डेय ' प्रेमी जी' ने किया। बैठक को डा0 रविन्द्र नाथ राय, डा0 हरिराम यादव, सलमान खान, उमर सिद्दीकी, विधायक प्रतिनिधि राकेश सिंह तथा नागेन्द्र यादव ने भी सम्बोधित किया। बैठक में समिति कें सचिव/सीडीओ अभिषेक सिंह ने कहा कि सदस्यों के सुझावों पर अमल किया जायेगा। इस अवसर पर डीडीओ विजय कुमार, डीआईओएस डा0 विनोद शर्मा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर तिवारी भी उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment