देवगांव: आजमगढ़ : खाद्य विभाग की टीम की गुरूवार को छापेमारी से लालगंज क बाजार सहित गोसाई की बाजार,देवगांव,गोसाईगंज आदि बाजारों के दुकानदारों में हडकम्प मच गया। परिणाम स्वरूप दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को बंद करके पूरे दिन बैठे रहे और एक दूसरे से मोबाइल पर वार्ता कर खाद्य विभाग की टीम के बारे में लोकेशन लेते रहे। देर शाम को जब उक्त टीम शहर के लिये रवाना हुई तो दुकानदारों के जान में जान आई और शाम के वक्त ही वह अपने दुकानों को खोलकर ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहे। दुकानदारों में मचे हड़कंप को देख एक तरफ जहां हर आने जाने वाला हंस रहा था वहीं दुकानों में रखी मिठाईयों सहित खोवा,पनीर,छेना व अन्य खाने की सामानों की गुणवत्ता के बारे में लोग सोचने को विवश रहे। पूरे बाजार में यह चर्चा का विषय बना रहा कि अगर दुकानदारों के पास अच्छे किस्म की सामानें व दुकानें रजिस्टर्ड होती तो वह लोग खाद्य विभाग के डर से पूरे दिन अपनी दुकान ही क्यों बंद करते। उल्लेखनीय है कि लालगंज बाजार में आजमगढ-वाराणसी मुख्य मार्ग पर कुछ दुकानें ऐसी प्रसिद्ध है कि आजमगढ से वाराणसी जाने वाले लोग रूककर इन्ही दुकानों पर जलपान करके व मिठाईयों को लेकर अपने गंतव्य को भी जाते है लेकिन खाद्य विभाग की छापेमारी से वह दुकानें भी बंद मिली।
Blogger Comment
Facebook Comment