मुबारकपुर : आजमगढ़: बुधवार को रेशमी नगरी से ईराक के पवित्र शहर कर्बला की जियारत के लिए शिया समुदाय के समूह ने रवानगी की। इस मौके पर रवाना होते समय शिया समुदाय के लोगों के साथ ही भाजपा से अध्यक्ष पद भावी प्रत्याशी के रूप में जोर आजमाइश कर रहे परवेज़ आज़मी ने कहा कि कर्बला की यात्रा मे सभी धर्म के लोग हिस्सा लेते है क्योकि वहा हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे (नाती) हज़रत इमाम हुसैन अ0स0 की कब्र है और उनको और उनकी जीवन शैली को हर धर्म के लोग जानते और मानते है। हम सभी पुण्य कमाने के उद्देश्य से ही इस यात्रा पर जा रहे हैं। इस मौके पर मु0सद्दाम युवा भाजपा नेता , हसन आज़मी , मासूम आज़मी , नायाब आज़मी , नसीर हैदर , विपिन मौर्या , सौरभ जायसवाल,ब्रजेश चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment