आजमगढ़ : पुलिस कस्टडी से फरार हुए शातिर बदमाश सुजीत सिंह बुढ़वा की तलाश में जनपद पुलिस की कांबिंग शुक्रवार की पूरी रात और शनिवार को चली, लेकिन वह अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। मऊ अदालत में पेशी के बाद वापस जा रहे बुढ़वा के फरारी के मामले में अतरौलिया थाने में बूढ़नपुर चौकी प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसमें उसके साथ जा रहे एक दरोगा व तीन सिपाही को नामजद किया गया है। जिन्हें अतरौलिया थाना पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। शातिर अपराधी सुजीत सिंह बुढ़वा डी-9 गैंग का सक्रिय सदस्य है। वर्तमान में वह रामपुर जेल में बंद है। शुक्रवार को उसकी मऊ जिला न्यायालय में पेशी थी। जिसके लिए रामपुर जिला जेल से एक दरोगा व तीन सिपाही उसे लेकर मऊ आए थे। शुक्रवार की शाम वापसी के दौरान आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना अंतर्गत बूढ़नपुर चौकी के पास बुढ़वा ने लघुशंका करने की बात कही। जिस पर साथ जा रही पुलिस उसे लेकर नीचे उतरी। इसी दौरान वह मौके पर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार उक्त बाइक अक्सर ही वहां खड़ी रहती थी। बुढ़वा के भागने की खबर मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गई। पुलिस की टीम तत्काल सक्रिय हो गई और उसकी तलाश शुरू कर दी गई। जिस बाइक से वह भाग था वह भंवरनाथ के पास सड़क किनारे लावारिश हालत में पड़ी मिली। फरार बदमाश की तलाश में रात भर जगह-जगह कांबिंग की गई, लेकिन शनिवार की रात तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बुढ़वा की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। साथ ले कर जा रहे पुलिस कर्मियों से भी इस बाबत पूछताछ की जा रही है। वहीं एसओ अतरौलिया शिशिर त्रिवेदी ने बताया कि चौकी प्रभारी बुढ़नपुर आरएन यादव की तहरीर पर बदमाश को साथ लेकर जा रहे एक दरोगा व तीन सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वर्तमान में चारों पुलिस हिरासत में है और पूछताछ की कवायद चल रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment