आजमगढ़: सोमवार को ठेकमा बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में जिला स्तरीय भारत स्वाभिमान (न्यास) आजमगढ़ व अन्य पतंजलि योग समिति सहित जिले के पांचो प्रभारियों एवं तहसील स्तर के सभी तहसील प्रभारियों के एक साथ बैठक हुयी । बैठक में प्रान्तीय प्रभारी भारत स्वाभिमान (न्यास) के श्री सुरेन्द्र जी, पतंजलि किसान सेवा समिति के प्रान्तीय प्रभारी श्री रामजी एवं म0 पतंजलि योग समिति प्रभारी- बहन शशि जी ने बैठक में सभी संगठनों के विस्तार करने एवं योग कक्षाओं को बढ़ाने व उसमें आने वाली समस्याओं के निदान पर विस्तार से चर्चा किये। उन्होंने कक्षाओं के विस्तार करने में पहला कार्य तहसील प्रवास किया जावे तथा जहाँ पर संगठन में काम करने वाले नहीं है। वहाँ पर प्रान्तीय प्रभारी के साथ संवाद एवं अनुमोदन से रखा जाय। जिससे संगठन का कार्य आगे बढ़ सके। संगठन-शरीर की तरह होता है। जिस तरह से शरीर में आँख, नाक, कान, लीवर, हृदय होता है। उसी तरह संगठन में काम करने वाले संगठन के आँखा-नाम-कान होते हैं। इसलिए पहले इसे चुस्त-दुरूस्त बनाया जाय। हम सभी लोगों को मिलकर स्वामी जी के सपने को साकार करना है तो तन-मन-धन से लग जाना है। योग-सिखाना है, लोगों को स्वस्थ बनाना है। क्योंकि यह शरीर ही साधन है। इसी से सारे कार्य सिद्ध होते हैं। प्रान्तीय प्रभारीगण ने दिनांक 13.08.17 को जिले पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद दिनांक 14.08.17 को तहसील मार्टिनगंज में तहसील व जिला पदाधिकारी संग बैठक किए। इस बैठक में मुख्य रूप से- सुरेन्द्र जी, राम जी, शशि बहन, अरुण, लौटू, लालचन्द, अजयप्रकाश, रणविजय, आशा, कन्हैया, शैलेश, हरिहर, ई0 राम नयन शर्मा, आशा गुप्ता, दिलशेर, अशोक, रीना, उषा, मीरा आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment