मेहनगर/आजमगढ़: महिलाओं और लड़कियों के बाल कटने की घटना अब पूर्वांचल समेत आजमगढ़ में भी दस्तक दे गयी । लेकिन हकीकत क्या है इसके बारे में कोई कुछ नहीं नही बता पा रहा है। मंगलवार को जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के गहुनी गांव में जिस समय महिला का बाल काटा गया उस समय महिला को एक आदमी भागते हुए दिखाई दिया। यह घटना मंगलवार को दिन में गांव निवासनी ज्ञानमती 30 पत्नी सोभनाथ के साथ घटित हुई। जिससें पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पीड़िता ज्ञानमती के अनुसार मंगलवार को वह अपने सरकारी आवास में सुबह 11 बजे मोबाइल से अपनी मां से बात कर रही थी तभी पीछे से एक व्यक्ति भूरें रंग का पैंट शर्ट पहने आया और उसका बाल काट दिया। ज्ञानमती को लगा की पीछे कोई खड़ा है तो उसने पलट कर देखा कि एक व्यक्ति खड़ा है। उसने जैसे ही शोर मचाना चाहा कि तभी उक्त व्यक्ति ने रूमाल लिये मुंह में सुंघा दिया, जिससें वह अचेत हो गई और मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। होश में आने पर ज्ञानमती ने देखा कि उसका बाल कटा है। उसने शोर मचाया तभी आस पास के लोग जुट गये। किसी ने घटना की सूचना डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को उपचार के लिए स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि पीडिता का पति सोमनाथ ब्लाक के पशु विभाग में चर्तुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत्त है। उसे सरकारी आवास मिला है उसी आवास मे वह रहती है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत को माहौल बना हुआ है। लोग तरह तरह की घटना की चर्चा कर रहे है। बताते दे कि इससे पूर्व राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्य में दर्जनों महिलाआें का बाल काटने की खबरें आ रही थीजिस पर काफी हो हल्ला भी मचा हुआ है । अब उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना हो रही है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने इस तरह की घटना को अफवाह या किसी की शरारत बताते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उधर मेहनगर थानाध्यक्ष चन्द्रभाष्कर द्विवेदी मुख्यालय में आयोजित क्रामइ मिटिंग में थे उनका फोन उठा थाने के मुंशी ने बताया कि इस तरह की घटना की कोई सूचना थाने पर नही आई है और यह अफवाह प्रतीत होती है । बतादे कि रविवार को जौनपुर,बलिया जनपद में भी बाल कटाने का मामला प्रकाश में आया था।
Blogger Comment
Facebook Comment