आजमगढ़ 08 अगस्त 2017 -- विकास खण्ड लालगंज में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी मुस्फिक अहमद द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित आम जनता को स्वच्छता, स्वास्थ्य तथा शिक्षा के महत्व पर उन्होने प्रकाश डाला। स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के प्राथमिक एजेण्डे का विषय है कि प्रत्येक परिवार को शौचालय की सुविधा मिले, जिससे समाज की महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो तथा बदलते मौसम में फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सकें। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रेनर की सहायता ली जा रही है। महिलाओं द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है। प्रत्येक पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत लाया जा रहा है तथा समाज के निचले स्तर पर खड़े व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही 31 मार्च 2016 तक लिए गये फसली ऋण एक लाख रू0 सीमा तक माफ किया जा रहा है। जो कि एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसके अलावा लोगों की जन-समस्या का प्रत्येक दिन 9.00 बजे से 11.00 बजे तक तथा तहसील एवं थाना समाधान दिवस में निस्तारण किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से बच्चों का नियमित टीकाकरण गर्भवती महिलाओं का जांच एवं इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल लगाकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक सलाह देते हुए दवा वितरण किया गया। सूचना विभाग द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर आधारित चित्र प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। सिनेमा आपरेटर राम बहादुर यादव ने इस अवसर पर सबका साथ सबका विकास पुस्तिका एवं कैलेण्डर का वितरण किया। राम हरख यादव एवं उनकी बिरहा दल द्वारा शासन की नितियों एवं कार्यक्रमों पर आधारित विकास गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी विनोद कुमार, डा0 उमाशंकर, वीरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, ग्राम्य विकास अधिकारी लाल साहब सिंह, ओम प्रकाश सिंह, कालिका सिंह, ग्राम प्रधान रवीन्द्र नाथ, धीरेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार अदि उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment