.

महिला ने लेखपाल पर लगाया छेड़खानी का आरोप, पीड़िता के चाचा का पुलिस ने किया चालान

संजरपुर:आजमगढ़ :  निजामाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में विवादित जमीन की जांच करने गए लेखपाल को महिला से अशब्दो का प्रयोग करने के आरोप में एक व्यक्ति ने मारपीट कर प्रधान के दरवाजे पर बैठा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बताया जाता है कि गांव निवासनी पीड़िता थाना फूलपुर निवासी ने कहा मेंं तीन वर्ष से अपने मयके दादा की नाम आबादी की जमीन पर मकान बना कर रह रही हूँ। वहीं पर मुझसे और गांव के अबरार पुत्र मेहंदी व कबिलास पुत्र रामपलट से जमीन का विवाद चल रहा है जिसकी पैमाईश के लिए मैने निजामाबाद तहसील में प्रार्थना पत्र दी थी । जिसको लेकर धर्मजीत तिवारी नाम के लेखपाल हमारे घर आए और जमीन की बात करते हुए हमारे साथ छेड़खानी करने लगे और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे । लेखपाल ने कहा कि मजाक करना चाहा तो भाग गई उसके बाद लेखपाल मोबाइल पर फोन करके अजीब बातें करने लगे और कहा कि तुम मुझसे सम्पर्क बनाकर रखो तुम्हारा मकान बंजर भूमि पर है पर मैं इसका पट्टा करके इसकी रिपोर्ट एसडीएम साहब को भेज दूंगा। शनिवार को दोपहर में लेखपाल ने गांव में आकर फोन किया की उसी जमीन पर अबरार और कबिलास ने भी दरख्वास्त दी है जांच करने आ रहा हू , मैं तुम्हारे पक्ष में रिपोर्ट लगा दूंगा। महिला ने आरोप लगाया की उसके बाद लेखपाल जबरन हमारे घर के अंदर आने लगा, मैंने तुरन्त गांव के चाचा के पास फोन किया की मेरी इज्जत को ख़तरा है । जब तक चाचा आते लेखपाल ने मुझसे छेड़छाड़ करने लगा मैंने भी बचाव में हाथ चलाया जिससे उसका चश्मा मेरे हाथ में आ गया। तभी चाचा ने पहुंचकर दो झापड़ मारकर उसे प्रधान के दरवाजे पर ले गए । फिर पुलिस  सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मेरे चाचा को अपने साथ थाने पर ले गई। जबकि लेखपाल का कहना है कि यह महिला मुझे ब्लैकमेल कर फ़साना चाहती है। थानाध्यक्ष निजामाबाद से इस सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसराक नामक व्यक्ति ने लेखपाल से बदतमीजी की है उसको धारा 151 के तहत एसडीएम कोर्ट में भेज दिया गया है।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment