आजमगढ़ 10 अगस्त 2017 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत लघु एवं सीमान्त किसानों को त्वरित लाभ पहुॅचाने तथा योजना के सफल व सुचारू क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने तहसीलवार पात्र एवं अपात्र कृषकों की सूची व्यवस्थित कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होने उप कृषि निदेशक डा0 आरके मौर्य को सगड़ी, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता को मेंहनगर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 अर्चना सिंह को सदर, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक मनोज कुमार को मार्टिनगंज, सचिव/महा प्रबन्ध सहकारी बैंक जगदीश चन्द्रा को फूलपुर, सहायक निबन्धक/आयुक्त सहकारी समितियां राम किंकर का लालगंज, जिला उद्यान अधिकारी बीके वर्मा को निजामाबाद तथा जिला गन्ना अधिकारी साहब लाल यादव को बूढ़नपुर के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। इसके अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वीसी रामे को तकनीकी सहयोग के लिए नामित किय गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment