आजमगढ़। समाज कल्याण विभाग एवं जन सहभागिता पर संचालित वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध व्यक्तियों को पढ़ने के लिए अखण्ड ज्योति तथा दैनिक प्रयोग के लिए टार्च इनरव्हील क्लब नवेली द्वारा दिया गया। हीरापट्टी स्थित इस वृद्ध आश्रम को प्रेमा ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा संचालित किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वाराणसी से आयी इनरव्हील की मण्डल अध्यक्षा ममता द्विवेदी तथा विशिष्ठ अतिथि प्रियंका पाण्डेय ने वृद्ध व्यक्तियों का हालचाल लिया तथा अनुरोध किया कि वह अभी भी कुछ कार्य कर सकते हैं। इससे उनका मन लगा रहेगा तथा उत्पादकता बढ़ेगी तो उन्हें अच्छी आय भी हो जायेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उन्हें भजन -कीर्तन करने के लिए वाद्य यंत्र भी दिया। इनरव्हील क्ल्ब की अध्यक्षा मानसी अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया तथा बताया कि क्लब द्वारा पूरे वर्ष गरीब, असहाय व्यक्तियों की मदद एवं लड़कियों की शादी के लिए सहायता दी जाती है। इसके पूर्व इनरव्हील क्लब द्वारा विहान बालिका विद्यालय में वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता की छात्राओं को पुरस्कार एवं अन्य छात्राओं को दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह, करिश्मा जालान,डिंपल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, दीपाली, कीर्ति अग्रवाल, रीना, प्रियंका, वंदना सिंह, वृद्ध आश्रम के प्रबन्धक जितेन्द्र शेखर तिवारी, मुन्नी शर्मा, अजय अग्रवाल, चन्दन अग्रवाल, अध्यक्ष अशोक शुक्ला, सुधीर, मनीष, रमेश गर्ग, कृष्णमोहन, अशोक अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष सुदर्शन अग्रवाल प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment