फूलपुर/अम्बारी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खंजहापुर डगरा रेलवे लाइन पर बुधवार की शाम को एक 15 वर्षीय किशोर पशु चरा रहा था कि तभी अचानक गाय रेलवे लाइन पर चली गई जिसे हटाने के लिए वह रेलवे लाइन पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही ट्रेन ने चपेट में ले लिया जिससें उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से हतप्रभ परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खंजहापुर गांव निवासी मृतक जितेन्द्र 15 पुत्र स्व.गामा राम बुधवार की दोपहर गाय चराने के लिए सिवान में गया हुआ था। तभी गाय भागते हुए रेलवे लाइन पर चली गई । जितेन्द्र गाय को हटाने के लिए रेलवे लाइन पर पहुचां और गाय तो हट गई लेकिन जितेन्द्र ट्रेन की चपेट में आ गया जिससें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने परिजन को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन ने शव को लेकर घर चले गये और दाहसंस्कार कर दिया। मृतक जितेन्द्र अपने माता पिता का इकलौता संतान था। लोगो ने बताया कि पढ़ने लिखने में बहुत ही होनहार छात्र था। कक्षा सातवी में पढ़ता था। विधवा मां चन्दा का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पहले पति की मौत हुई अब बच्चे की उसका तो जीने का सहारा ही छिन गया।
Blogger Comment
Facebook Comment