.

जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने जनपदवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

आजमगढ़ 14 अगस्त 2017 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर समस्त जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि देश को स्वतन्त्रता लाखों क्रान्तिकारियों के बलिदान के पश्चात प्राप्त हुई है। अब हमारा कर्तव्य है की देश की आजादी और राष्ट्र की एकता की रक्षा करें तथा राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए तन-मन से कार्य करें। उन्होने कहा कि राष्ट्र के हित में हमारा यह परम कर्तव्य है कि हम शान्तिपूर्ण संवैधानिक तरीके से देश की प्रगति मंे योगदान करें। वहीँ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने भी समस्त जनपद वासियों और पुलिस परिवार को शुभकामनाएं दी उन्होने कहा कि राष्ट्र के हित में हमारा यह परम कर्तव्य है कि हम  भयमुक्त व सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान दें और देश सेवा का संकल्प लें।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment