आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के नन्दावं गांव में खजूर के पेड़ के नीचे दबने से दो बालकों की मौत होने से पूरे गांव में कोहराम मच गया । मिली जानकारी के अनुसार मोहसिन 12 पुत्र लड्डन और अशरफ 10 अनवारूल ग्राम नन्दावं थाना सरायमीर गांव में अपने कुछ साथियों के साथ पतंग उड़ा रहे थे कि लगभग सौ साल पुराना खजूर का एक पेड़ गिर पड़ा , दुर्भाग्यवश इसके नीचे यह दोनों बालक दब गए । उन्हें पेड़ के नीचे दबा हुआ देख पतंग उड़ा रहे बाकी बचे शोर मचाने लगे। बच्चों का के शोर सुनकर ग्रामीणों ने पहुंचकर पेड़ के नीचे से उन्हें निकाला और उपचार के लिए सरायमीर ले गए जहाँ डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर दोनों मृतकों के घर में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment