रिपोर्ट : वरुण सिंह : आजमगढ़ : इन दिनों पुलिस को चकमा देने के लिए पशु तस्करों ने नायाब तरीका ढूंढ निकाला है । प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद पशु तस्कर वाहनों पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा कर के पशु तस्करी कर रहे हैं । इसकी बानगी सगड़ी तहसील क्षेत्र के गांवों में देखने को मिल रही है । पशु तस्करी का नया तरीका तस्करों ने अपना रखा है । वाहनों पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा कर के रात के अंधेरे में तस्कर पशुओं को ढ़ोने का कार्य करते हैं । गुरुवार की रात पशु तस्करों ने स्कार्पियो पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा व मोटरसाइकिल का नंबर लगा कर के के पशु तस्कर पशुओं को ढोते मिले । गुरुवार की शाम साकिब पुत्र रफीद निवासी छीहीं थाना बिलरियागंज भाजपा का झंडा लगे स्कार्पियो वाहन पर पशु लादकर बिलरियागंज की तरफ जा रहा था । मुखबिर की सूचना पर एसओ बिलरियागंज ने वाहन का पीछा किया । पुलिस द्वारा पीछा करने पर तस्करों ने पशुओं को उतार कर घर पर ले जाकर वाहन खड़ा कर दिया । पीछे से पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई । एसओ बिलरियागंज का कहना है कि स्कार्पियो वाहन पर बाइक का नंबर व भाजपा का झंडा लगाकर पशु तस्करी हो रही थी । कहा कि वह जांच करा रहे हैं और जांच के बाद मुकदमा लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment