बिलरियागंज/अतरौलिया: आजमगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज परिसर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय रक्त समूह निर्देशिका योजना के अंतर्गत रक्त समूह का परीक्षण किया गया और रक्तदान के लिए सहमति पत्र भरवाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने कहा कि रक्तदान के लिए नामांकन करवाया जा रहा है और लोगों का मोबाइल नंबर •ाीभी दर्ज किया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर रक्तदान किया जा सके। इससे उन लोगों को काफी सहूलियत होगी को रक्त के अभाव में जीवन से हाथ धो बैठते हैं। इस अवसर पर रामपाल सिंह, श्रीकृष्णपाल,प्रमुख पति अजीत कुमार यादव,सुनील कुमार गुप्त,राम सागर सिंह,श्रवण यादव,उमेश गौड़,हरिपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में अतरौलिया में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के 80 कार्यकतार्ओं ने अपना रक्त परीक्षण कराया । भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने कहा जितने भी लोगों का रक्त दान का पंजीयन आज किया गया है जब भी किसी गांव गरीब किसान और जवान को रक्त की आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता तुरंत तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी दानो में से रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है, इससे बड़ा कोई दान है ही नहीं और यह हमें हमारी संस्कृति सिखाती है। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभाकर तिवारी,श्याम बिहारी चौबे,रमेश सिंह,रामू, आनंद तिवारी,मोहित यादव,हरिभान पांडे,शेरू पांडे,चंद्रकला निषाद,मुन्ना लाल आदि लोग थे।
Blogger Comment
Facebook Comment