.

लालगंज : योग शिविर में बच्चों को दिया गया योग प्रशिक्षण

देवगांव:आजमगढ़ ; योग मंच के तत्वावधान में लालगंज स्थित वाईपी इंटरनेशनल स्कूल में योग शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमे योग मंच के योग प्रशिक्षक रविप्रकाश यादव द्वारा योगाभ्यास का शुभारम्भ मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इसके बाद विद्यालय के सभी  बच्चों को विभिन्न  प्रकार के योग की मुद्राओं से रूबरू कराया गया और जीवन में योग के महत्व व उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों को योग का महत्व बताते हुए प्रशिक्षक रविप्रकाश यादव ने बताया कि स्वास्थ्य का जीवन में बहुत की महत्वपूर्ण स्थान है और व्यवस्थित जीवनशैली से हम अपने स्वास्थ्य को दुरूस्त रख सकते है। आज के युग मे आदमी इतना व्यस्त दिनचर्या जी रहा है कि उसको अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचने का मौका नहीं हैं। केवल एक घंटा सुबह योग हेतु समय देने से ही शरीर को दिनभर काम करने की उर्जा मिल जाती है। आगे श्री यादव ने कहा कि व्यायामात लभते स्वास्थ्य दीघायुष्यं बलं सुख। आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सवार्थसाधनम। योगाभ्यास  के दौरान विद्यालय के स•ाी कर्मचारियों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वाईपी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ने योग प्रशिक्षक का आभार प्रकट किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment