.

.

.

.
.

बैडमिंटन संघ ने दी बधाई, सिंधु भविष्य की नम्बर वन खिलाड़ी - डा.पीयूष

सिंधु ने फाइनल हार कर भी  सभी का दिल जीत लिया

आजमगढ़:  विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की नोजुमी ओकुहारा से तीन गेम के संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित होने पर भारतीय शटलर पीवी सिंधु भले ही विश्व विजेता बनने से चूक गयी लेकिन अपने खेल से सिल्वर गर्ल्स सिंधु ने फाइनल हारकर भी  सभी का दिल जीत लिया। यह मैच इतना काटे का रहा कि दोनों खिलाड़ियों ने एक.एक अंक के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन पीवी को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डा.पीयूष ने कहा कि जो आक्रामक और संघर्षपूर्ण खेल सिंधु ने खेला वह करोड़ां खेल प्रेमियों का ना सिर्फ दिल जीत लिया बल्कि निकट भविष्य की अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए एक लकीर खींच दिया। आज दुनिया की कोई भी महिला खिलाड़ी ऐसी नही है जो सिंधु के नाम से थरार्ती न हो। निश्चित रूप से सिंधू भविष्य की नम्बर एक खिलाड़ी होने के साथ भारत को ओलम्पिक स्वर्ण आल इंग्लैंड स्वर्ण जैसी प्रतिष्ठापरक चैम्पियनशिप देने में सफल होंगी। सचिव पीयूष सिंह ने कहा कि जापान की नोजुमी ओकुहारा से पहले गेम में 11.05 की बढ़त लेने वाली सिंधु जो कि नौजुमी को बैकहैंड पर फंसाकर प्वाइंट ले रही थी। यह क्रम इंटरवल के बाद नोजुमी ने उसी बैकहैंड को हथियार बनाते हुए जबरदस्त ओवर हैंड डाउनलाइन स्मैश में परिवर्तित कर लिया और वहीं स्ट्रोक सिंधु ने कल के मैच में ज्यादातर समय नोजुमी को थकाने का प्रयास कर रही थी। किंतु खुद भी इस मैराथन मैच में थक गयी तथा नोजुमी के आक्रामक खेल के आगे अपनी लय बनाये रखने में काफी कठिनाई हुई किंतु यदि सिंधु स्वयं आक्रामक शैली अपनाती जैसी उन्होंने दूसरे गेम के सेकेंड हाफ में किया था तो शायद आज 2017 के वर्ल्ड चैम्पियन महिला एक का तमगा उनके खाते में होता। भले ही सिंधू को रजत पदक से संतोष करना पड़ा हो लेकिन विश्व चैम्पियनशिप में इस भारतीय बाला ने अपने संघर्षपूर्ण मुकाबले से जहां करोड़ों खेल प्रेमियों का दिल जीतते हुए नई पीढ़ी को भी काफी सशक्त उम्मीद दे दिया। शटलर पीवी सिंधू को बधाई देने वालों में डा डीपी राय,अजेंद्र राय,रमाकांत वर्मा, पुनीत राय,विपिन राय,अजय अग्रवाल,नीरज अग्रवाल,मनीष अगवाल,राजेंद्र प्रसाद यादव,डा. सीके त्यागी, केएम श्रीवास्तव,हरिओम सिंह आदि ने बधाई दिया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment