आजमगढ़। वन महोत्सव के अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को वृक्षा रोपण किया गया। उपस्थित लोगो ने स्थानीय नागरिको व ग्रामीणों को ज्यादा से ज्दाया पेड़ लगाने का अपील किया। मेहनगर/शाहगढ़ में वन महोत्सव के अवसर पर वन पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु जागरूकता लाने की मंशा से खण्ड शिक्षा अधिकारी सठियांव ने इस बार एक नई पहल की है, जिसके तहत क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ एवं मुहब्बतपुर में पहुंच कर दोनों विद्यालयों में सौ सौ पौधरोपण किया गया , जिसमें से 25 - 25 पौधे विद्यालय के छात्र छात्राओं में वितरित कर उन्हीं के हाथों से पौधरोपण कराया गया। सठियांव ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ एवं मुहब्बतपुर में भी वन महोत्सव मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि क्षमा शंकर पाण्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी सठियांव ने स्वयं पौधरोपण करने के साथ ही विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं से पौधरोपण कराया और पेड़ पौधों से होने वाले अनेक फायदों के बारे में विस्तार से बताया और इस मौके पर बच्चों में पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की मंशा से उन्हें वन मित्र बना कर उन्हें शपथ दिलाई गई कि मैं वन मित्र बन कर पर्यावरण, वन, वृक्ष सम्पदा, जल एवं मृदा का सजग प्रहरी बन कर अधिक से अधिक पौध रोपण करूंगा और उनकी सिंचाई एवं देखभाल करूंगा और वृक्षों को कभी काटुंगा नहीं और मैं प्रतिदिन विद्यालय समय से आकर पढ़ाई करूंगा। शपथ से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा। इस मौके पर ग्राम प्रधानपति सुरेन्दर सिंह, बिन्दु राय, महजबीन खातून, कुसुम सिंह, रंजना शर्मा संगीता, पूनम, लालती, गायत्री, सरस्वती, आदि लोग मौजूद थे और पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा की शपथ ली। इसी क्रम में मेहनगर प्रदेश सरकार के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन पर बुधवार को श्री मंडलेश्वर महादेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय रायपुर मेहनगर के प्रांगण में प्रधानाचार्य उदयभान गोस्वामी ने एक अदद शिवशंकरी पौध का रोपण कर शुभारम्भ किया साथ ही यूकोलिप्टस के 51 पौधे लगाये गए। श्री गोस्वामी ने उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र छात्राओ को अपने सम्बोधन में मंत्र दिया कि वृक्ष धरा के भूषण, करतें दूर प्रदूषण।। ऐसे में आप सभी लोग शपथ लें और वृक्ष अवश्य लगायें तथा उसका रख रखाव भी सुनिश्चित करें। एक वृक्ष दस पुत्र के समान होता है,यही पौध से प्रदूषण दूर होगा और पर्यावण स्वस्थ होगा। इस मौके पर सतीश कुमार चतुवेर्दी,अनुपम पाण्डेय,सुनील कुमार सिंह,आनन्द विजय त्रिपाठी,कृष्ण कान्त शुक्ल,जनई यादव सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment