आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पदोन्नति को लेकर चलाये जा रहा धरने के पाँचवे दिन मंगलवार को भी जारी रहा शिक्षकों को दूसरे दिन भी बीएसए कार्यालय पर तालाबन्दी कर कामकाज ठप रखा गया । आन्दोलन का शिक्षक समन्वय समिति, उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, सहित कई संगठनों ने समर्थन किया है और चेतावनी दिया कि अगर शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गयी तो संयुक्त रूप से संघर्ष किया जायेगा। कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक गिरीश चतुर्वेदी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिला प्रशासन से मांग किया कि परिषदीय शिक्षकों की पिछले कई वर्षों से बाधित पदोन्नति अबिलम्ब किया जाय अन्यथा जनपद के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी इस आन्दोलन को और उग्र करेगा। संघ की जिलाध्यक्ष अनीता साइलेंस ने बताया कि इस मामले में जिला प्रशासन के हस्तखेप करने पर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष संघ प्रतिनिधियों ने अपनी मांग के पक्ष में सभी विभागीय आदेशों एवं निर्देशों को प्रस्तुत कर समायोजन से पूर्व पदोन्नति की मांग किया। मुख्य विकास अधिकारी ने संघ प्रतिनिधियों से कहा कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से वार्ता करने के बाद कोई सार्थक हल निकाला जायेगा। अनीता साइलेंस ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश/निर्देश आने तक बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं ताला बन्दी जारी रहेगी। उन्होंने जनपद के शिक्षकों एवं सभी शिक्षक / कर्मचारी संगठन का आहवान किया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी गलत एवं दोष पूर्ण नीतियों का एक स्वर में विरोध करने हेतु इस आन्दोलन में अपनी सहभागिता प्रदान कर अपने हितों की रक्षा करें। कार्यक्रम को दिवाकर तिवारी, वशिष्ठ सिंह, बिहारी सिंह, कमलेश राय, डॉ. रविन्द्र नाथ राय, बृजेश राय, विजय सिंह, अमर जीत सिंह, इफ्तेखार खान काशीपुरी, मनोज कुमार त्रिपाठी, दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने सम्बोधित किया। इस मौकेपर राम प्रकाश सिंह, कमलेश यादव , बाबू राम , कार्तिकी पाण्डेय, प्रतिमा पाण्डेय , मीरा कुमारी, बृजभान यादव, दयाराम यादव, सूबेदार यादव नन्दलाल यादव, संजय पाण्डेय,राजमणि मौर्य, अरूण यादव, विजय नरायन, सूर्य प्रकाश द्विवेदी, सुरेन्द्र यादव, योगेन्द्र यादव , श्रीवास्तव बृजेश राय, अरविन्द सिंह, एजाज राशिद, शिवदरश यादव, श्री लाल यादव सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी धरने की अध्यक्षता राम प्रसाद यादव एवं संचालन राकेश मणि त्रिपाठी ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment