.

.

.

.
.

महागठबंधन की अगुवाई नेता जी के हाथों में होती तो बिहार की घटना नहीं होती-शिवपाल

आजमगढ़/सगड़ी। पूर्व कबीना मंत्री शिवपाल सिहं यादव ने शुक्रवार को सगड़ी क्षेत्र में पूर्वमंत्री मलिक मसूद के आवास पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यदि महागठबंधन की अगुवाई नेता जी के हाथों में होती तो शायद आज बिहार की घटना नहीं होती और न ही महागठबंधन कमजोर होता। इसके बावजूद भी हम लोगों का प्रयास रहेगा कि पूरे देश में एक समाजवादी सेकुलर मोर्चा बने और सारे लोग एक गठबंधन तले आकर देश में सेकुलर वादी सरकार का गठन करें। उन्होंने कहा कि मैंने सगडी क्षेत्र की जनता के लिए और यहां के विकास के लिए हमेशा प्रयास किया। घाघरा नदी पर पुल के लिए मैंने 12 करोड़ रुपया निर्गत भी कर दिया। इस पर पिचिंग का काम भी शुरू हो गया है। लेकिन बीच.बीच मेरे साथ दुर्घटना हुई और सरकार का साथ छोड़ना पड़ा। जिसके चलते इस क्षेत्र का विकास रुक गया है। नेता जी क्षेत्र के सांसद हैं मैं प्रयास करूंगा कि उनके निधि से क्षेत्र एवं आजमगढ़ जनपद का पुन: विकास शुरू हो। प्रतिवर्ष होने वाली बाढ़ की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर शिवपाल यादव ने कहा यहां के अधिकारी स्वयं ही चाहते हैं प्रतिवर्ष बाढ़ आए और उनकी मंशा पूरी होती रहे। मैंने अपने कार्यकाल में गोमती और वरुणा को साफ कराने का प्रयास किया। घागरा को भी मैं इस टारगेट में रखा था लेकिन समय के पहले मुझे पद से हटना पड़ा फिर भी  मैं यहां की जनता के दुख दर्द को दूर करने का यथासंभव प्रयास करूंगा और यह चीजें नेताजी के संज्ञान में लाऊंगा। उन्होंने कहा कि यदि नेताजी संगठन की अगुवाई करते तो बिहार में जो सत्तापलट हुआ है शायद नीतीश कुमार ऐसा करने से पहले नेताजी से भी विचार मंथन जरूर करते और इसका कोई न कोई हल जरुर निकल जाता। शिवपाल यादव ने एक तरफ जहां वर्तमान प्रदेश सरकार पर हमला बोला और कहा कि विकास से जनता का ध्यान बांटने हेतु केवल जहां जांच पर जांच की जा रही है और जांच में निकलेगा कुछ नहीं पूर्व में भी कई जांच की जा चुकी हैं पर कहीं से कोई दाग नहीं लगा। बिहार की राजनितिक घटना पर उन्होंने कहा कि यदि नेताजी सेक्युलर महागठबंधन के नेता होते तो बिहार जैसी दुर्घटना नहीं होती, उन्होंने कहा यदि नेता जी के नेतृत्व में चुनाव होता तो कहानी कुछ और होती अखिलेश से मैं बार-बार कह रहा हूं नेताजी को नेतृत्व दें,यदि नहीं देते हैं तो नेता जी के नेतृत्व में समाजवादी सेकुलर मोर्चा का गठन करेंगे। इस दौरान डा. विश्व प्रकाश सिंह,डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह,शाहिद मलिक,रामश्रय राय, पूर्व विधायक रामदर्शन यादव, दीपक मिश्र,शाहिद मलिक,मोहम्मद मोबीन बंजारा,राम आशीष यादव, महानंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। वही शिवपाल सिंह यादव ने सपा युवा नेता अभिषेक सिंह आंसू के आवास पर पहुंच कर पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही समर्थकों से मिलने के बाद सगड़ी क्षेत्र के लिए रवाना हो गए ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment