.

.

.

.
.

बारिश से पेड़ हुआ धराशाई,तीन घंटा यातायात रहा प्रभावित

रानी की सराय: आज़मगढ़ : कस्बे के पश्चिमी भाग स्थित मुख्य मार्ग पर मंगलवार को दिन में पेड विद्युत पोल पर गिरने से जहा आस पास के लोग बाल बाल बच गये।मुख्य मार्ग पर पोल गिरने से तकरीबन तीन घण्टे जाम लगा रहा। काफी देर बाद किसी तरह पेड के हटाने के बाद आवागमन शुरू हो सका। कस्बें में यू तो आये दिन जाम का झाम बना रहता है।जाम ही कस्बें की पहचान बन गयी है। इधर कई दिनो से हो रही बारिश के चलते कस्बें के पूराने डाकखाने के समीप मुख्य मार्ग के किनारे स्थित पेड़ मंगलवार को दिन में तकरीबन 11बजे अचानक धराशायी  हो गया। पेड गिरा भी  तो सामने के विद्युत पोल पर जिससे विद्युत पोल ही टूट गया। संयोग ही था की कोई न तो पेड की चपेट में आया और न ही विद्युत पोल के , जबकि आपूर्ति चालू थी अन्यथा भीषण दुघर्टना होती। नागरिको ने सूचना के लिए विद्युत विभाग के एसडीओ को फोन किया तो मोबाइल ही नही उठा। किसी तरह उपकेन्द्र पर सूचना देने के साथ नागरिको ने आपस में सहयोग कर पेड हटाया तब जाकर आवागमन शुरू हो सका। मुख्य मार्ग पर तकरीबन 3 घण्टे जाम लगा रहा। जाम के चलते सभी बेहाल दिखे। एक तरफ सईदवारा तो दूसरी तरफ कोटिला तक वाहनों की लाइन लगी रही। पुलिस महकमा भी  खामोश नजर आया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment