.

.

.

.
.

फूलपुर: साथी की भूमि पर कब्जे को लेकर अधिवक्ताओ ने किया विरोध प्रर्दशन

फूलपुर:आजमगढ़ : अधिवक्ता टी एन पांडेय की भूमिधरी पर पुन: अवैध कब्जा किये जाने और उपजिलाधिकारी फूलपुर द्वारा एक मुकदमें में सामान्य तिथि देने के बाद भी आदेश पारित किये जाने के विरोध में गुरूवार को बार एसोशिएसन से जुडे अधिवक्ताओ ने धरना-प्रर्दशन किया। इसके बाद उन्होंने संघ के अध्यक्ष रमेश चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में पूरे तहसील परिसर का चक्रमण किया। बाद में बैठक कर अधिवक्ताओं द्वारा मागें पूरी न होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया । बार संघ के अध्यक्ष रमेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि 10 जुलाई को सभी  मुकदमों में सामान्य तिथि लगाई गई थी बावजूद इसके उपजिलाधिकारी ने अनारा बनाम सलाहुद्दीन धारा 29.41 के मुकदमें में पैमाइश का आदेश पारित कर दिया। जो न्याय संगत नही है। पूर्व अध्यक्ष लालचन्द यादव ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता की भूमिधरी पर जबरन कब्जा किये जाने के मामले का निस्तारण तत्कालीन उपजिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने पैमाइश करवा कर निस्तारण कर दिया था, बावजूद इसके दबगों द्वारा पुन: कब्जा कर लिया गया है। जिसके चलते अधिवक्ताओ में अंसंतोष व्याप्त है। इस मामले में प्रशासन मौन है। वरिष्ठ अधिवक्ता रामनरायन यादव ने कहा कि हमारी मांगे जब तक पूरी नही होगी यह विरोध जारी रहेगा। संचालन पूर्व अध्यक्ष रामनरायन यादव ने किया। इस मौके पर इन्दूशेखर, इश्तिायक अहमद, लालचन्द, रामनरायन यादव, कमलेश, अतुल कुमार, सदीप, मनोज कुमार रामपलट, प्रदीप कुमार, देशराज, रामअजोर यादव, सैयद शमीम काजिम, मनोज कुमार, इकबाल, चद्रिका, बद्रिका, विजय कुमार, उपेन्द्र सिंह, सतीश चन्द, सु•ााष यादव, ओमप्रकाश, थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment