.

.

.

.
.

मुबारकपुर : हज के लिए रवाना हुए हाजी,लोगो ने दी शुभकामनाएं

आजमगढ़ : मुबारकपुर व आस पास के क्षेत्रों से पवित्र हज यात्रा के लिए सऊदी अरब के मक्का मदीना जाने वालों का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन करीब एक दर्जन हज यात्री यहां से प्रस्थान कर रहे हैं। आमतौर पर हाजी अपने घर से जुलूस की शकल में निकलते हैं और फिर अरबी यूनिवर्सिटी अशरफिया स्थित हाफिजे मिल्लत की मजार पर फातेहा पढ़ने के बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाते हैं। विगत दस वर्षों की तुलना में इस बार यहां से हज के लिए जाने वालों की संख्या कुछ अधिक दिखाई दे रही है। मुबारकपुर व आस पास के क्षेत्रों से अब तक जो लोग हज के लिए जा चुके हैं उसमें विशेष रूप से मौलाना जावेद चिश्ती शहीद नगर, मौलाना रफीउल कद्र, अब्दुल खालिक अंसारी, शमसाद अहमद अंसारी मिल्लत नगर, मुहम्मद सिद्दीक अंसारी अली नगर, मेहदी हसन प्रधान, मुख्तार मोहसिन अंसारी नेवादा, सुहेल अहमद अंसारी, सकीना बानो पत्नी साकिर अली अंसारी पुरानी बस्ती, नेहाल अहमद अंसारी, मुहम्मद आजम अंसारी पुराखिजिर, जफर अहमद अंसारी पुरारानी आदि सहित अब तक दो दर्जन से अधिक लोग हज यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। रवानगी से पहले हाजियों द्वारा जहां लोगों से मिल कर कहा सुनी की माफी और लेनदेन का हिसाब किताब चलता रहता है तो दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि और राजनैतिक व सामाजिक व्यक्तियों द्वारा हाजियों से गले मिल कर अपने व देश प्रदेश की सुख समृद्धि और अमन व चैन के लिए खुदा के घर के सामने विशेष दुआ करने की गुहार भी  की जाती है। जैसे कि बुधवार की रात जब मौलाना मुहम्मद जावेद चिश्ती हज के लिए घर से रवाना हुये तो आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी नेसार अंसारी उनसे मिलने अशरफिया के गेट पर पहुंचे। वहीं सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव गुरूवार को अपने साथियों सहित इब्राहीमपुर गांव में पहुंच कर पूर्व ग्राम प्रधान हाजी जमाल अहमद अंसारी से मिले। इससे पूर्व वि•िान्न स्थानों पर हज ट्रेनिंग व टीकाकरण कैम्प का आयोजन कर हज यात्रियों को धर्म गुरूओं द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें आवश्यक टीके भी लगाये गये थे। इसके अतिरिक्त गुरूवार की रात्रि अशरफिया स्थित अजीजुल मसाजिद व मुहल्ला शहीद नगर स्थित मास्टर मजहर अली चिश्ती के आवास पर एक विदाई समारोह का आयोजन कर हाजियों की सकुशल रवानगी व वापसी की कामना की गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment