.

.

.

.
.

जीयनपुर : अब 15 अगस्त तक स्वयं अतिक्रमण हटाने की मोहलत

जीयनपुर में सड़क की जमीन से खाली होगे मकान 

लोक निर्माण विभाग ने मकान मालिकों को जारी किया है नोटिस

आजमगढ़। लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस जारी कर सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर बाजार में सड़क के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण किए लगभग 100 मकान मालिकों को 26 जुलाई तक अवैध कब्जा खाली करने का निर्देश दिया था । लोक निर्माण विभाग से मिली नोटिस के बाद जीयनपुर बाजार में हड़कंप मच गया था । नोटिस को संज्ञान में लेते हुए सगड़ी के विधायक वंदना सिंह ने अपने जीयनपुर के मकान का अगला हिस्सा को तोड़कर हटा दिया हैं। वही कुछ लोग लोगों ने अतिक्रमण न हटाने को लेकर तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक अधिकारियों से गुहार लगाई थी । गुहार लगाने का नतीजा यह हुआ कि लोक निर्माण विभाग ने 15 अगस्त तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया और कहा कि जो लोग 15 अगस्त तक आक्रमण नहीं हटाएंगे तो विभाग स्वयं अतिक्रमण हटा कर हरजाना वसूल करेगा । बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने कुल 100 मकान मालिकों को नोटिस जारी की है । इसमें सड़क के मध्य से लगभग 4,75 मीटर की दूरी पर अवैध रूप से पक्का मकान बना कर विभाग की स्थाई जमीन पर सड़क के दाएं 1.60 मीटर लंबाई व चौड़ाई 1, 25 मीटर में किए कब्जे तुरंत खाली करने का आदेश दिया है । नोटिस में कहा गया है कि मकान मालिक अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा लोक निर्माण विभाग द्वारा खाली कराए जाने पर बेदखली अधिनियम 22 सन 1972 की धारा 4 व 7 के अंतर्गत आवश्यक कारवाई कर दी जाएगी । तथा खर्चे की अदायगी व मकान मालिक करेंगे नोटिस मिलने के बाद मकान मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
अधिशासी अभियंता पीएन यादव का कहना है कि जीयनपुर बाजार की दोनों पटरियों पर लगभग 100 लोगों ने आक्रमण कर रखा है । सड़क का चौड़ीकरण होने वाला है । अतिक्रमण किए लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर दी गई है पहले 26 जुलाई तक अतिक्रमण हटाने का आदेश था जिसको बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दिया गया है अतिक्रमण न हटाए जाने पर विभाग स्वयं कार्रवाई करेगा ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment