.

जिला योजना समिति:: आजमगढ़ के विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेगे - उप मुख्यमंत्री

आज़मगढ़ 05 जुलाई 2017 -- उप मुख्यमंत्री/प्रभारी मंत्री आजमगढ़ केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट के सभागार में  जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, ग्रामीण एवं नगरीय पेयजल आपूर्ति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्राथमिक शिक्षा, पर्यटन, वन विभाग, लघु एवं सीमान्त कृषक सहायता योजना, परिवार कल्याण, दिव्यांग कल्याण, कृषि विभाग, पशु पालन, पंचायती राज, पर्यावारण, खेलकूद, महिला कल्याण, समाज कल्याण आदि विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि विकास का महत्वपूर्ण लक्ष्य लेकर जिला योजना की समिति की बैठक की जा रही है तथा विभागों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुॅचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेगें। पेयजल आपूर्ति के  सम्बन्ध में उन्होने कहा कि सरकार का लक्ष्य पाइप लाइन द्वारा जन-जन तक स्वच्छ जल पहुॅचाना है जिसके लिए सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। पर्यावरण सुरक्षा के सम्बन्ध में  उन्होने बैठक में उपस्थित जन-प्रतिनिधियों से कहा कि पेड़-पौधे हमारी धरोहर है तथा हमारा भविष्य इन पेड़-पौधों पर आश्रित है। पर्यावरण राजनीति से अलग विषय है। अतः समस्त जन प्रतिनिधि पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान मे रखकर भावी पीढ़ी को बेहतर भविष्य प्रदान करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें अन्यथा आने वाली पीढ़ियों के लिए संकठ उत्पन्न हो जायेगा तथा दूषित पर्यावरण से मनुष्य का अस्तित्व खतरे में पड़़ जायेगा। उन्होने “एक वृक्ष-एक परिवार“ के रूप मे वृक्षारोपण एवं संरक्षण को बढ़ावा देने पर जोर दिया दिव्यांगजनो के उपकरण वितरण सम्बन्धी जायजा लेते हुए उन्होने कहा कि शासन द्वारा विकलांग जन शब्द को दिव्यांग जन में परिवर्तित कर दिया गया है। अतः समस्त शासकीय कार्यो में विकलांग शब्द के स्थान पर दिव्यांग जन शब्द का प्रयोग होना चाहिए। उन्होने तहसील दिवस/सम्पूर्ण समाधान दिवस मे दिव्यांग जनों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह के माध्यम से सशक्त तथा आत्म निर्भर बनाया जा रहा है तथा इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे पर्याप्त जागरूकता आयी है। उन्होनें समिति के सदस्यों से कहा कि वे राजनीतिक भेदभाव से हट कर विकास के कार्य में सहयोग प्रदान करें। उन्होने कहा कि जिला योजना समिति के माध्यम से आजमगढ़ के विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को विभिन्न जन कल्याणकारी योजानाओं द्वारा लाभ प्रदान करते हुए उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment