.

बरदह : मनबढों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा,ग्रामीणों में आक्रोश

ठेकमा: : आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के ईरनी गांव मे मनबढों अम्बेड़कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। इस दौरान गांव में लोगो में आक्रोश व्याप्त था और कार्रवाई की मांग पर अड़ गये। टूटी अम्बेडकर प्रतिमा कि जगह नयी बाबा साहब की मूर्ति लगाई गई और क्षेत्र के लोगो ने कहा कि ऐसी घटना करने वालो को चिन्हित कर पुलिस तत्काल कार्रवाई करे। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम मार्टिनगंज,सीओ लालगंज एसओ बरदह सुरेश चंद्र,चौकी प्रभारी डीके पाठक व पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र गौतम मौके पर पहुंचे अधिकारियो से मोबाईल से वार्ता कर तत्काल नई मूर्ति लगाने के लिए विधायक लालगंज आजाद अरिमर्दन ने मांग की प्रकरण को तत्काल सुलझाने हेतु प्रशासन द्वारा नई मूर्ति मंगाकर लगवाई गई और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment