आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के सख्त निर्देश पर सोमवार की देर शाम को एसपी सिटी सुभाष गंगवार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग चला। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, वाहन भागते हुए नजर आये। एसपी सिटी सभाष गंगवार ने बताया कि हैलमैट सभी के लिए अनिवार्य है चाहे पुलिस विभाग के हो या आम जन सभी के लिए अनिवार्य है। न लागाये जाने पर संबाधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। चेकिंग के दौरान 75 वाहनों का चालान किया गया और जुर्माना के तौर पर 10 हजार वसूले गये। एसपी सिटी ने लोगो से अपील किया कि बिना हैलमैट का वाहन न चालये। इस दौरान सीओं सदर सतोंष सिंह,शहर कोतवाल शिशिर दिवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। शहर कोतवाल ने बताया कि यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक सभी लोग हेलमेट पहनकर चलने की आदत ना डाल लें।
Blogger Comment
Facebook Comment