गम्भीरपुर : आजमगढ़ :: आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर रोहुआ मोड़ के समीप बुधवार की शाम अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ऑटोरिक्शा में सवार मां और दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के समय ऑटोरिक्शा में सवार महिला अपने मायके से घर लौट रही थी। नेशनल हाईवे पर घटना के बाद कुछ देर के तक मार्ग अवरुद्ध हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रास्ते से हटाकर यातायात बहाल कराया । जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के छत्तरपुर गांव निवासी शमशाद की पत्नी रुमाना (31) अपनी बेटी राबिया (3), साबिया (5), शाहिदाबानो (11) अपनी सास शमशुलनिशा (67) पत्नी अंजुल के साथ मकदूमपुर घर स्थित मायके गई थी। रुमाना अपनी मां से मिलने के बाद परिवार के साथ ऑटोरिक्शा में बैठकर अपने घर लौट रही थी। इनके अलावा ऑटो में नौ लोग बैठे हुए थे। ऑटोरिक्शा जैसे ही आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मोड़ के समीप पहुंचा कि सामने से आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया। आमने-सामने के टक्कर में आटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही रुमाना उसकी बेटी राबिया और साबिया की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी गंभीरपुर में भर्ती कराया गया। जबकि आटोरिक्शा चालक सहित अन्य तीन को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment