वाराणसी :रिपोर्ट: अभिषेक उपाध्याय : संयुक्त निदेशक व्यवसायिक शिक्षा परिषद एवं कौशल विभाग वाराणसी मंडल ए के राना द्वारा प्राइवेट व सरकारी ITI कॉलेज पर औचक निरीक्षण के बहाने धन वसूली कर रहे हैं, वही प्राइवेट प्रबंधकों के विरोध करने पर उनके विद्यालय के विरुद्ध कार्यवाही करने की धमकी भी दी जा रही है। ताज़ा घटनाक्रम में राजकीय ITI कॉलेज चौकाघाट के विकलांग प्रिंसिपल अनिल शंकर चौबे से जानकारी मिली की बार-बार धमकी भरी नोटिस जारी कर जॉइंट डायरेक्टर राना साहब धन की डिमांड कर रहे हैं। जब हमने उनसे कहा सर हमारी आमदनी इतनी नहीं है कि मैं आपको इतना धन प्राप्त करा सकूं तो वह हमें हमारे कार्यों में अनियमितता की धमकी देकर कार्यवाही करने को बोल रहे हैं। वही अन्य प्राइवेट विद्यालय प्रबंधकों का कहना है कि हमारा विद्यालय समय से खुलता है यूनिट के हिसाब से बच्चे भी उपलब्ध रहते हैं फिर भी जॉइंट डायरेक्टर द्वारा गलत तरीके से निरीक्षण कर हमसे भारी धन उगाही मांग किया जा रहा है जब हम लोगों ने धन देने से मना किया वह हमारे विद्यालय के खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई करने का धमकी दे रहे हैं। वैसे गौरतलब है की संयुक्त निदेशक महोदय इसके पहले भी योगी सरकार की छवि को खराब करने में सुर्खियों में बने रहे हैं। आरोप लगते रहे हैं की इन्होंने विगत विधानसभा के चुनाव में खुले तौर पर बसपा का प्रचार भी किया था और अपने कर्मचारियों पर रौब जमाते हुए अपनी ही जाति का पक्ष लेने वाली कथित पार्टी को वोट करने के लिए प्रेशर भी किया था। अफसोस सरकार तो उस पार्टी की नहीं बनी लेकिन अपने पावर का दुरुपयोग कर अभी भी पार्टी का कार्यकर्ता बन अन्य कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। अब सोचने वाली है बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनकी छवि पर दाग लगाने वाला अधिकारी अब तक योगी सरकार की नजर में क्यों नहीं आया।
Blogger Comment
Facebook Comment