.

निजामाबाद : संदिग्ध परिस्तिथियों में प्रेमी युगल ने जीवन लीला की समाप्त

आज़मगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र गुसवां ग्राम में  एक आम के बाग में संदिग्ध परिस्तिथियों में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त कर लेने की घटना सामने आयी है  ।जानकारी के अनुसार कोतवाली फूलपुर स्थित  ग्राम निजामाबाद निवासी मन्टू 19 पुत्र जय नाथ का गांव के ही अन्जु 17 पुत्री ज्ञानचंद उर्फ जेलही से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जब दोनों के प्रेम की कहानी गांव में फैल गई तो वह दोनों लगभग एक माह पूर्व घर से फरार होकर दिल्ली चले गए थे । उसके बाद सूचना मिलने पर लड़की के पिता दिल्ली जा कर अपनी पुत्री को समझा बुझा कर घर लेकर चले आए। इधर लड़का भी एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से घर चला आया। चर्चा है कि तीन दिन पूर्व शुक्रवार की शाम को लड़की के चाचा के दरवाज़े पर दोनों के प्रेम को लेकर पंचायत की गई जिसमें परिवार एवं मोहल्ला के लोगों ने लड़की व लड़के को मारा पीटा, आशंका है इसी को लेकर बीती रात दोनों ने अपने अपने घर निकल कर निजामाबाद थाना क्षेत्र गुसवां गांव के जंगल में आम के पेड़ से लटका कर आत्महत्या कर ली, लेकिन दबी जुबान कुछ और भी चर्चा जोरों पर है  । बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी तब हुई जब गुसवां गांव का एक व्यक्ति खेत में काम करने के लिए जा रहा था तो देखा कि एक युवक पेड़ पर है उसको शक हुआ कि आम तोड़ रहा है वह वापस होकर बाग के मालिक को बताया । बाग का मालिक आम के पेड़ के पास पहुंचकर देखा कि पेड़ की डाल पर एक युवक का शव लटक रहा है नीचे एक युवती का शव पड़ा है। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। दोनों शव की पहचान कराई गयी तभी से  गांव में चर्चा है कि दोनों की हत्या कर  दी गयी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment