.

बेलइसा : गोदाम में पूर्ती विभाग का छापा, सरकारी खाद्यान्न हुआ बरामद

आजमगढ़: जनपद में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खाद्यान्न माफिया विभागीय संरक्षण प्राप्त कर अपने स्तर से सरकारी खाद्यान्न को खुले बाजार में बेचने का कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं। रविवार की दोपहर एसडीएम सदर के निर्देश पर जिला आपूर्ति विभाग द्वारा रानी की सराय क्षेत्र अंतर्गत बेलइसा स्थित एक व्यक्ति के मकान में बने गोदाम पर छापेमारी की गई। इस दौरान गोदाम में छिपाकर रखे गए सरकारी खाद्यान्न बरामद किए गए। कार्रवाई के समय वहां जुटे खाद्यान्न माफिया मामले को दबाने की जुगत में लगे रहे, लेकिन मीडिया के पहुंच जाने पर उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। पुलिस ने बरामद सरकारी खाद्यान्न ट्रैक्टर-ट्राली पर लदवाया और उसे थाने ले जाया गया। खाद्यान्न बरामदगी के मामले में पूर्ति निरीक्षक विजय साहनी का कहना है कि बंद पड़े गोदाम का ताला तोड़कर छापेमारी की गई और मौके से 16 बोरी सरकारी चावल बरामद किया गया है। उधर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गोदाम से भारी मात्रा में खाद्यान्न बरामद हुआ लेकिन खाद्यान्न माफिया अपने कारनामे में सफल हो गए। जिला पूर्ति विभाग बरामद खाद्यान्न के बारे में जांच पड़ताल कर रहा है। वहीं रानी की सराय थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी इस मामले में हमें कोई तहरीर नहीं मिली है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment