.

तम्बाकू अधिनियम 2003 का जनपद में कड़ाई से पालन हो -प्रयास संस्था


आजमगढ़: तम्बाकू अधिनियम 2003 का जनपद में कड़ाई से पालन कराये जाने को लेकर सामाजिक संस्था प्रयास ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपा। प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध सप्ताह के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई पहल भी किया जा रहा हैं जिसके क्रम में गोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान आदि शामिल है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह अभियान अभी तक मूर्त रूप नहीं ले सका है। अभी भी जनपद में संसद द्वारा पारित सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 के अर्न्तगत तम्बाकू के रोकथाम के लिए उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा हैं। अधिनियम में स्पष्ट है कि 18 वर्ष से कम आयु के युवकों को तम्बाकू के विक्रय-क्रय पर प्रतिषेध है लेकिन विद्यालयों के आस-पास चलाये जा रहे प्रतिष्ठान से 18 वर्ष से कम आयु के युवकों को धड़ल्ले से सिगरेट व अन्य तम्बाकू बेचा-खरीदा जा रहा, जो हमारी आगामी पीढ़ियों के घातक व जानलेवा साबित होगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि तम्बाकू अधिनियम का कड़ाई से पालन कराया जाये ताकि नाबालिग बालकों को दुकानों से तम्बाकू क्रय-विक्रय पर रोक लगायी जाये। प्रयास संस्था के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस कानून का कड़ाई से पालन कराया जायेगा तो हम अगली पीढ़ी को तम्बाकू मुक्त बना सकते है लेकिन इसके लिए हमें आज से ही पहल करना होगा तभी तम्बाकू अधिनियम की सार्थकर्ता सिद्ध हो सकेगी। अगर जिला प्रशासन इस पर विशेष पहल करें तो इसके माध्यम से आजमगढ के युवाओं को तम्बाकू के सेवन से बचाया जा सकेगा वहीं जनपदों के लिए यह नजीर साबित होगी। इसके बाद प्रयास संस्था के सदस्यों ने नेहरू हाल में खाली पड़े गमले के स्टैंड में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर आकाश सिंह, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सचिव इंजी सुनील यादव, अतुल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, अनिल मिश्रा, शमशाद, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा, गोलू दुबे, शैलेश तिवारी, लौटू मौर्य, रामजनम मौर्य, आलोक लहरी, मनीष सेहदा आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment