आजमगढ़ : मेहनगर थाना क्षेत्र के कटात चक कटात गांव में अंबेडकर प्रतिमा को शनिवार की रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया । सुबह ग्रामीण जब सिवान की तरफ गए तो प्रतिमा क्षतिग्रस्त देख भड़क उठे। ग्रामीणों ने तत्काल सूचना पुलिस को देने के साथ ही मेंहनगर-गोसाई की बाजार मार्ग पर जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन देकर दो घंटे बाद जाम समाप्त करवाया। कटात चक कटात गांव के सिवान में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा काफी समय पूर्व से स्थापित है। शनिवार की देर रात अराजकतत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया और फरार हो गए। सुबह गांव के लोग जब सिवान की तरफ गए तो प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखा। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। किसी ने घटना की सूचना मेंहनगर थाना पुलिस को भी दे दी। इसके साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह छह बजे से ही मेंहनगर-गोसाई की बाजार मार्ग पर जाम लगा कर प्रदर्शन शुरु कर दिया। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने और जाम की जानकारी होते ही एसडीएम मेंहनगर, सीओ लालगंज के साथ ही तहसीलदार मेंहनगर व एसओ मेंहनगर मय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया। आठ बजे के लगभग एसडीएम ने ग्रामीणों को टूटी हुई प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगवाए जाने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण शांत हुए और दो घंटे बाद जाम समाप्त किया। समाचार लिखे जाने तक नई प्रतिमा मंगाए जाने के लिए आर्डर दे दिया गया था।
Blogger Comment
Facebook Comment