.

जीयनपुर : पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे,कई घायल

सगड़ी:आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र काजी की डिघवनिया गांव में गुरूवार की अलसुबह शीशम का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद दोनो पक्षों में काफी बढ़ गया फिर लाठी डंडे चलने लगे। इस मारपीट की घटना में दोनो पक्षों से कई लोग घायल हो गये। परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने दो की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दो सौतेले भाई श्रीनिवास चौहान पुत्र बंधन चौहान व श्रीराम चौहान पुत्र बंधन चौहान के बीच पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद में कई बार समाधान दिवस व तहसील दिवस पर एक दूसरे के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया व दीवानी कोर्ट में भी इनके बीच मुकदमा विचाराधीन है। गुरूवार की सुबह शीशम का पेड़ काटने को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा रोका गया जिससे दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले व कई लोग घायल हुए। वहीं श्रीनिवास चौहान द्वारा थाना जीयनपुर में अपने सौतेले भाई श्रीराम चौहान व उसके पुत्र गण भीषम चौहान,प्रह्लाद चौहान के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई। जिस पर इनका अजमतगढ स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराया गया व अजमतगढ संददायिक अस्पताल द्वारा श्रीनिवास को जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया गया। वहीं इस विवाद में श्रीराम चौहान व उसके पुत्र भिषम चौहान,धंनजय 12,उर्मिला 50 पत्नी श्रीराम को भी चोटें आई हैं जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों से पता चला कि 100 नंबर पर डायल किया गया लेकिन पुलिस मौके पर समय से नहीं पहुंची थी जिससें ग्रामीणों में  नराजगी दिखी। वही पुलिस मामले की जांच में जुट कर अगली कार्रवाई कर रही थी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment