.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: समूचा जनपद योग मय रहा,हजारों ने सामूहिक योगाभ्यास किया


आजमगढ़ : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समूचा जनपद योग मय रहा । गांव से लेकर शहर तक 2 दर्जन से अधिक आयोजनों में हजारों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया । शहर के सुखदेव पहलवान स्टेडियम, कुंवर सिंह उद्यान और पुलिस लाइन में योग के महाकुंभ में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था । सुबह 4:30 बजे से ही प्रमुख कार्यक्रम स्थलों के आसपास चहल-पहल शुरू हो गई थी । पूरे शहर का नजारा उत्सव सरीखा दिख रहा था वहीँ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दर्जनों योग कार्क्रम आयोजित किये गए । बच्चों से लेकर वृद्धों तक सभी ने इस महापर्व में हिस्सा लिया। आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित मुख्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम सुखदेव पहलवान स्टेडियम में हुआ। इस कार्यक्रम में कमिश्नर नीलम अहलावत समेत शहर के रोटरी क्लब ,लायंस क्लब, पूर्वांचल विकास आंदोलन ,मेडिकल एसोसिएशन, मंडल कारागार समेत त दर्जनों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। सुबह 5:00 बजे से लगभग 7:30 बजे तक शहर में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में कुंवर सिंह उद्यान में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया । वही पुलिस लाइन के मैदान में डीआईजी उदय शंकर जायसवाल समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में योग के आसनों का अभ्यास किया गया। मुकेरी गंज में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया था। वहां पर शिक्षिका किरण सिंह के नेतृत्व में लोगों ने योगाभ्यास किया । इसी तरह घोरठ स्थित शिव योग प्राणायाम अनुसंधान केंद्र में भी सामूहिक योग अभ्यास किया गया। योग गुरु बृजेश यादव ने लोगों को योग व् प्राणायाम की बारीकियां बतलायी । इस दौरान सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी समेत सभी प्राणायाम एवं दर्जन से अधिक आसनों का अभ्यास किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment