.

आईएम्ए के आह्वाहन परआजमगढ़ के चिकित्सक हड़ताल पर रहे,जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा


आजमगढ़ : मंगलवार को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वाहन पर आजमगढ़ के चिकित्सक भी सात सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। जिससे जनपद भर में मरीजों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी शहर में दूर-दराज से आये मरीजों को झेलनी पड़ी। इधर हड़ताली चिकित्सको ने एक बैठक की और बैठक में चर्चा के बाद प्रदर्शन किया साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन नई दिल्ली के आह्वाहन पर देश भर के चिकित्सक सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को  हड़ताल पर थे । डाक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के बाद से मरीजों को काफी परेशानिया झेलनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी दूर-दराज से आये मरीजों को हो रही है जो इस आस में तो आ गये कि उनका उपचार होगा लेकिन यहां आने के बाद उन्हे पता चला कि चिकित्सक हड़ताल पर है। आजमगढ़ के निजी डाक्टरों ने इस मौके पर एक बैठक की उसके प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। चिकित्सको की मांग थी कि केन्द्रीय स्तर से चिकित्सको एवं चिकित्सा संस्थानों में हिंसा एवं उपद्रव के खिलाफ कड़ा कानून बने। मेडिकल छात्रों पर नेशनल एक्साइट टेस्ट के प्रस्ताव को खारिज किया जाय। चिकित्सकों एवं प्रतिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन एकल विन्डो से किया जाय। चिकित्सको को पर्चा लिखने का अधिकार रहे। एलोपैथिक दवाओं का पर्चा लिखने का अधिकार सिर्फ एलोपैथिक चिकित्सको को रहे। हेल्थ सेक्टर का बजट 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत किया जाय ताकि मरीजों को आसानी हो, तथा झोला छाप डाक्टरों के प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाया जाय।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment