आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बुधवार को तड़के शौच करने गए 42 वर्षीय किसान की विद्युत खंभे के स्टे में प्रवाहित करंट के चलते मौत हो गई। मुकामी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा है, वहीं गांव के लोग भी इस घटना से मर्माहत हैं। क्षेत्र के फुलवरिया ग्राम निवासी संतोष शुक्ला (42) पुत्र रामप्रीत शुक्ला परिवार की आजीविका चलाने के लिए खेती-बारी का काम करते थे। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे संतोष शौच के लिए घर के पश्चिमी सिवान में गए हुए थे। सिवान में लगे विद्युत खंभे के सपोर्ट स्टे के तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। कुछ देर बाद गांव के सिवान में कृषि कार्य करने गए ग्रामीणों ने संतोष को निर्जीव हालत में पड़ा देख इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन भागकर मौके पर पहुंचे तबतक संतोष की सांसें थम चुकी थी। घटना की सूचना मुकामी थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाइयों में चौथे नंबर पर थे। उनके दो पुत्री व दो पुत्र बताए गए हैं। हादसे में पति की मौत से मृतक की पत्नी पूनम की हालत विक्षिप्तों जैसी हो गई है। ग्रामीणों ने घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
Blogger Comment
Facebook Comment