.

.

.

.
.

कहीं हटा अवैध कब्जा तो कही हुयी नोकझोक,टीम लौटी वापस

ग्रामीणों का आरोप,बिना नोटिस दिये खाली करने को कहा गया
तहसीलदार ने कहा नोटिस दी जा चुकी

ठेकमा/अतरौलिया:आजमगढ़ : बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के हूँसेपुर रामजियावन गांव के प्रधान द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर तहसीलदार बुढ़नपुर अंबिका चौधरी तथा नायब तहसीलदार विराग पांडे के नेतृत्व में रविवार को राजस्व टीम द्वारा गाटा संख्या 398 रकबा 066 हेक्टेयर जो सरकारी अभिलेख  में चकमार्ग अंकित है का सीमांकन किया गया जिस पर गोमती पुत्र दसई निवासी हूँसेपुर रामजियावन द्वारा व विक्रमा,लालधर,मोहन पुत्रगण केदार व हरखी देवी पत्नी केदार व विजय बहादुर तेज बहादुर जगदीश पुत्रगण राजदेव द्वारा व घुरहु पुत्र विशंभर, सीताराम पुत्र कोमल द्वारा जोत कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। टीम द्वारा चकमार्ग पर अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए अपनी मौजूदगी में ग्राम प्रधान के द्वारा मिट्टी डालकर चकमार्ग को पटवा दिया गया। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीँ  ठेकमा प्रतिनिधि के अनुसार: बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव में रविवार को दोपहर में तहसीलदार मार्टिनगंज शिवसागर दुबे समेत राजस्वकर्मी जेसीबी के साथ पोखरे और बस्ती में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुचे तो गांव की महिलाएं, पुरुष व युवक आक्रोशित  हो गए मुखर होकर एक तरफ से विरोध करने लगे तो तहसीलदार समेत राजस्वकर्मी वापस चले गये। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के जीवली गांव में तहसीलदार शिवसागर दुबे गांव के बिक्का पोखरे के बगल में भीटे पर बसे दो दर्जन से अधिक घरो को हटाने के लिए पहुँचे तो घरो से निकलकर लोगो ने लाठी डंडे चमकाते हुए आक्रोश प्रकट किया  और कहने लगे की हम लोगो को न कोई नोटिस  दी और न ही कोई सूचना  सीधे आकर अधिकारी कहने लगे की गाय बैल हटा लो। वही गांव के पूर्व प्रधान दूधनाथ राम,हंसराज राम,छोटेलाल वंशराज,रामअवध,अर्जुन खरवारी, भूषण राम,गीता देवी,साहबलाल राम, राजू समेत आदि लोगो ने कहा कि विगत कई वर्षों से हम लोग निवास कर रहे है। उक्त जगह का कभी  सीमाकंन न ही नाप हुई है उक्त भूमि आबादी की भूमि है जो एकदम सही नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि तहसीलदार एक सप्ताह का समय देकर गए हैं देखिए क्या होता है। वैसे तहसीलदार ग्रामीणों की भीड़ आता देख पीछे हो गए । तहसीलदार शिवसागर दुबे ने बताया कि जीवली  में दो बार सुचना दी गयी की जगह को खाली कर दे लेकिन ऐसा किसी ने नहीं किया। भीटे पर एक आदमी शौचालय गोशाला बना रखा है जो मुकदमा भी हार चुका है और काफी मनबढ़ है उसके खिलाफ कानूनी करवाई की जायेगी और नापी हो चुकी है। घटना की चर्चा जोरो पर रही। कानूनगो  बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के लोगो द्वारा शिकायती प्राथना पत्र दिया गया था और शासन द्वारा भीटे पर अतिक्रणं को हटाया जाएगा । 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment