.

.

.

.
.

कर्ज माफी सरकार का ऐतिहासिक फैसला,अब अपराधियों से उन्ही अंदाज में निपटेगी पुलिस-कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

आजमगढ: केन्द्र सरकार के तीन साल पूरा होने पर आजमगढ जिले में आयोजित कार्यक्रम के शिरकत करने पहुचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा की कर्ज माफी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है, पिछली सरकारों ने किसानो की उपेक्षा की, हमारी सरकार ने किसानों से रिकार्ड गेंहू की खरिदारी कर इसका भुगतान भी कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्धारा अयोध्या में दर्शन करने के सवाल पर कहा कि धर्म की स्वतंन्त्रता सबको है इस पर किसी को ऐतराज नही होना चाहिए। 15 वर्षो से खराब हो चुकी कानून व्यवस्था को सुधारने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। अब अपराधियों से उन्ही अंदाज में पुलिस निपटेगी।
केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर बुद्धवार को नगर के नेहरूहाल सभागर में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारीयों को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यकर्ताओं से केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने का निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र के साथ प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है। अगर कोई पात्र योजनाओं से वंचित रह जाता है तो उसे उस योजना का हक दिलाने के लिए कार्यकर्ता आगे आये। उन्होने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि पूरे मनोयोग के साथ योजनाओं को जन-जन पहुचाने में अपनी महती भूमिका अदा करें। मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि लघु और सिमान्त किसानो का कर्ज माफी का फैसले पर कैबिनेट की मुहर लग गयी है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। इससे किसानो को चिन्ता करने की कोई जरूरत नही है। उन्होने कहा कि पिछली सरकार में किसानो की उपेक्षा की गयी। किसानो की फसल का उचित मूल्य नही मिला लेकिन हमारी सरकार ने किसानो के गेंहू और धान की खरिदारी की आज प्रदेश में करीब 80 लाख मिट्रिक टन गेंहू की रिकार्ड खरिदारी की है। इसके साथ ही किसानो को फसल का करीब चार हजार इकतालीस करोड़ रूपयें का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या में पूजा-अर्चना के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म की स्वतन्त्रता है कि श्रद्धापूर्वक अपने धर्म का और महापुरूषो का दर्शन करने का । और जिसे लोग ईश्वर के रूप में मानते है उनके भी दर्शन करने का अधिकार है। तो मुख्यमंत्री जी अगर अपनी धार्मिक स्वतंत्रा का इस्तेमाल कर रहे है तो किसी को कोई आपत्ति नही होनी चाहिए। कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होने कहा कि 15 सालो से खराब कानून व्यवस्था को 15 दिनो में ठीक नही किया जा सकता। सरकार अपराध रोकने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कदम उठा रही है । अब प्रदेश में पुलिस अपराधियों की भाषा में ही उन्हे जबाव देगी। जितना भी हो सकता है अपराधियों पर कठोर कार्यवाई की जा रही है। जल्द ही कानून व्यवस्था में अमूलचूल परिर्वतन देखने को भी मिलेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment