आजमगढ़: सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने मुख्यमंत्री योगी का जनपद दौरा के समय पत्रकारों से न मिलना लोकतान्त्रिक मूल्यों के विपरीत बताया । उन्होंने कहा की पत्रकारिता लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ है। पत्रकार जनता की समस्याओं को समाचार पत्रों के माध्यम से सरकार व शासन-प्रशासन के सामने रखने का काम करता है। जिससे समस्याओं के निराकरण करने में सहूलियतें होती हैं। इसी क्रम में एक दिन पूर्व एक समाचार पत्र के कार्यालय को बिना किसी पूर्व सूचना दिये एकाएक गिरवा दिया गया जो की अति निंदनीय है । अपनी सरकार की विफलताओं से मुख्यमंत्री योगी पत्रकारों से रूबरू होने की हिम्मत नहीं जुटा पाये। योगी का 2 महीने का कार्यकाल निराशाजनक रहा। योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। हवलदार यादव ने कहा की कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। जंगलराज कायम हो गया। गुण्डागर्दी ,लूट ,छिनैती हत्या ,सामूहिक बलात्कार ,साम्प्रदायिक व जातीय हिन्सा से जनमानस में बौखलाहट है। व्यापारियों की आयेदिन लूट ,हत्या आम बात हो गयी है। सहारनपुर की हिंसा तथा हाइवे राजमार्ग सामूहिक बलात्कार व हत्या दिल को दहला देने वाली घटनाएं आदि प्रमुख हैं। भ्रष्टाचार व सुशासन का नारा देने वालों के पास कोई जवाब न होने का कारण मीडिया से बात करने में कतरा रहे हैं। जनता का सामना नहीं करना चाहते। मुख्यमंत्री जी के आगमन से जनपद की जनता को अपेक्षाएं थी कि वे विकास की कोई नई घोषणा करेंगे। जिस तरह से पूर्ववर्ती सकरार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब-जब जिले में आये तो विकास की सौगात दिया। चीनी मिल सठियॉव ,पी0जी0आई0 मेडिकल कालेज ,कृषि विश्वविद्यालय कैम्पस , हरिऔध कला भवन , पशु विज्ञान विद्यालय व अस्पताल ,ट्रामा सेन्टर , मुबारकपुर विपणन केन्द्र , अत्याधुनिक बस स्टेशन , सड़कों , पुलों का निर्माण व आजमगढ़ से मऊ तक फोरलेन सड़क जैसी तमाम योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। लेकिन मुख्यमंत्री योगी का केवल आकर चले जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा की भा0ज0पा0 केवल झूठ बोलकर जनता का बरगलाने का नारा देती है। नोटबन्दी लागू कर कालाधन वापस लाकर गरीबों को 15-15 लाख रूपया देने ,सीमाओं की सुरक्षा करने व मॅहगाई रोकने में विफल रही है। उनका तीन साल का कार्यकाल निराशाजनक है। केवल मीडिया में बड़े-बड़े विज्ञापन देते हैं। लेकिन उसका जनता को कोई लाभ नहीं दिखाई दे रहा है। गरीबी बढ़ती जा रही है। मोदी के तीन साल की सरकार में दुनिया के स्तर पर भारत में अमीरों की संख्या बढ़ी है।
Blogger Comment
Facebook Comment