आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित ननिहाल आई किशोरी के साथ गत 13 मई की रात हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना में वांछित एक आरोपी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दीदारगंज क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित ननिहाल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गत 13 मई को अपने परिवार के साथ आई थी। कार्यक्रम के दौरान देर रात वह गांव के सिवान में शौच के लिए जा रही थी। तभी घात लगाए दो युवकों ने किशोरी का मुंह गमछे से दबाया और उसे एकांत में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किए। किसी तरह उनके चंगुल से मुक्त होकर किशोरी ने शोर मचाया। शोर सुनकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों आरोपी रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। एक आरोपी की पहचान कर लिए जाने पर पीड़ित पक्ष द्वारा उसके व साथी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन उसी गांव के रहने वाले आरोपी हरिश्चंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना के बाद से दूसरा आरोपी फरार चल रहा था। सोमवार को दिन में पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी फूलपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चिन्हित किए गए आरोपी को धर दबोचा। इस मामले में पुलिस ने बताया की घटना का एक आरोपी आज गिरफ्त में आ गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment