.

.

.

.
.

पुलिस मुठभेड़ में 02 इनामी बदमाश गिरफ्तार , एक को लगी गोली,कुछ पुलिस कर्मी भी घायल


आजमगढ: रविवार की भोर में  पुलिस मुठभेड़ में 5 हजार का इनामी अपराधी जहाँ पैर में  गोली लगने से घायल हो गया वही उसके साथ रहे 5 हजार के एक और इनामी बदमाश श्याम पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार  जिले की बिलरियागंज थाना पुलिस महराजगंज रोड पर गोरया बाजार के पास रविवार भोर में वाहन चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान बोलेरो वाहन से आये बदमाशों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में इनामिया बदमाश जहांगीर आलम उर्फ़ मिट्ठू  घायल हो गया, गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में जहांगीर का साथी 5 हजार का एक और इनामिया श्याम पटेल को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से पिस्तौल और कारतूस भी मिले हैं।    जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने इन दिनों विशेष अभियान चलाया है। इसी के मद्देनजर रविवार की भोर में करीब 3:30  बजे बिलरियागंज थाना पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस का  आमना  सामना हो गया , अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने पर जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया वहीँ उसका साथी श्याम पटेल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।पुलिस के अनुसार बदमाशों के तीन अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। घायल बदमाश बिलरियागंज थाने के जयराजपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि इस घायल बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर 10 दिन पूर्व लूट और हत्या की नियत से इसी बोलेरो के मालिक को चाकू मारकर घायल कर दिया था और मृत समझ कर पडोसी जनपद की सीमा में फेंक दिया था और इसके बाद बोलरो व 60 हजार रू0 नकद लेकर फरार हो गये थे। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस के कई सिपाहियों को भी चोटें आयी हैं। पुलिस अब इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास का खंगाल रही है ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment