.

.

.

.
.

पत्रकारिता क्षेत्र मे ग्रामीण पत्रकारो का अहम योगदान होता है- सुजीत

आजमगढ। तमसा प्रेस क्लब सभागार मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 30 वी पुण्य तिथि जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय की अध्यक्षता मे मनायी गयी। जिले भर से आये पत्रकारो ने बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी सुजीत भारती ने ग्रामीण पत्रकार की डायरी का विमोचन किया तथा ग्रामीण पत्रकारो को पत्रकारिता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिए बालेश्वर लाल सम्मान प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। आयोजित विचार गोष्ठी मे बतौर मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकारिता के क्षेत्र मे ग्रामीण पत्रकारो का अहम योगदान है। विषम परिस्थिति मे भी ग्रामीण अंचल की खबरो का प्रकाशित करता है। साहित्यकार विजय नारायन सिंह ने कहा कि जब अखबारो मे ग्रामीण पत्रकारिता का कोई स्थान नही था। तब बनारस से पड़ाडकर जी ने आंचलिक पत्रकारिता की शुरूआत की।बाबू बालेश्वर लाल जी ने उनके सपने को साकार किया। आज ग्रामीण पत्रकारिता की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है। बाबू जी के योगदान को भूलाया नही जा सकता है। संरक्षक विद्या प्रसाद पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष वीरभद्र  प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारो को कम से कम ब्लाक,तहसील तक की मान्यता मिलने तक संघर्ष करना चाहिए। यही बालेश्वर लाल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कृष्ण मोहन उपाध्याय, देवेंद्र मिश्र, जितेंद्र यादव, अनिरूध्द बरनवाल, शमशाद, रामसिंह यादव, अच्युतानंद त्रिपाठी, पंचानन तिवारी, आशुतोष मिश्र, बृजभूषण रजक आदि दर्जनो पत्रकार मौजूद रहे। संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment